Pakistan Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में जब एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच है तब लोगों को सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो जरा सोचिए आप अगर यही एक्यूआई लेवल 1000 हो जाए तो क्या हालत होगी? जी हाँ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर की स्थिति आज कुछ ऐसी है। जहां एक्यूआई लेवल 1000 पर पहुंच गया है। जिसके बाद वहां प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करना पड़ा है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सख्त कदम उठाए हैं सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है तो वहीं लाहौर में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
पाकिस्तान के लाहौर में AQI लेवल 1 हजार पार
आपको बता दें कि,अगर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की बात होती है तो उसमें पाकिस्तान का लाहौर शामिल है लेकिन इस बार यहां की स्थिति कुछ ज्यादा ही चिंताजनक हो गई है। लाहौर में डीजल की गाड़ियों से निकलने वाले काले धुएं और पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर 1000 के पार तक पहुंच गया लाहौर में हालात इतने बुरे है कि,कुछ दिनों पहले यहां ग्रीन लॉकडाउन लगाना पड़ा था।
प्राइमरी स्कूलों को एक सप्ताह तक बंद करने का आदेश
पंजाब सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि,एक सप्ताह के लिए सभी प्राइमरी स्कूल बंद किए जाएंगे। अभिभावकों को खास सलाह दी कि,बच्चे मास्क अवश्य पहनें साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करवाने की सलाह दी। घरों की खिड़कियों को सभी से बंद रखने की बात कही गई है और शहर में सभी तरह के टेम्पो के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बढ़े प्रदूषण के लिए भारत पर फोड़ा ठीकरा
जगजाहिर है कि,पाकिस्तान के ऊपर कुछ भी बीतती है तो उसका ठीकरा भारत के ऊपर फोड़ना उसकी शुरुआती आदत है। ठीक इसी तरह एक बार फिर पाकिस्तान ने लाहौर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर और एक्यूआई लेवल 1000 के पार हो जाने का ठीकरा भारत के ऊपर फोड़ा है। पंजाब की मरियम नवाज सरकार ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि,लाहौर में प्रदूषण के स्तर का मुद्दा भारत के साथ उठाए क्योंकि भारत की ओर से आई हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।पंजाब सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा,प्रदूषण के मुद्दे को उठाने के लिए उनकी सरकार भारत सरकार से बातचीत करने के लिए विदेश मंत्रालय को जल्द ही एक पत्र लिखेगी।