PAK vs AFG ODI: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बींच खेले गए दूसरे वनडे क्रिकेट मैंच ने पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को कडे़ रोमांचक मुकालबे में 1 विकेट के से हरा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नसीम शाह ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए नाबाद 10 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। दोनों टीमों के बींच तीन वनड़े मैचों की सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद इस सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन बना लिए। इसका फाइनल मैच कोलंबों में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान के गुरबाज का बेकार गया शतक
पाकिस्तान और अफगानिस्ता के इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी ने काफी अहम भूमिका निभाई। टीम के दोनों खिलाड़ियों के बीच में पहले विकेट के लिए 227 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। गुरबाज ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाने के साथ इस मैच में 151 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जादरान ने भी 101 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मोहम्मद नबी ने भी 29 गेंदों पर 29 रन बनाए। मगर इसके बाद कोई क्रिकेटर क्रीज पर टिक नहीं पाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो तो नसीम शाह और उसामा मीर ने एक-एक विकेट लिए।
READ MORE: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ,जानें विजेताओं की सूची
पाकिस्तान के इमाम-उल-हक चूके शतक से
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ओपनर फखर जमान (34 गेंद पर 30 रन) और इमाम-उल-हक (105 गेंद में 91 रन) ने संयमित शुरुआत दिलाई थी। इमाम-उल-हक ने टीम की जीत मे मुख्य भूमिका तो निभाई, लेकिन वह अपने 3 रनों से शतक बनानें से चूक गए। 17 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 101 रन था। फखर के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान बाबर आए। जिसके बाद उन्होंने 66 गेंदों 53 रनो की पारी खेली।
शादाब और नदीम ने दिलाई पाक टीम को जीत
अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल की है। पिछले एशिया कप के टी-20 मैच में आखिरी ओवर में छक्का लगाकर नसीम शाह ने टीम को जीत दिलाई थी। और उन्होंने यहां भी वो आखिर में आकर टीम को मुश्किल से निकाल गए। उन्होने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर मैच को अपगानिस्तान से छीनकर पाकिस्तान की छोली में डाल दिया। इसके साथ ही शादाब खान ने टीम को जीत दिलाने के लिए कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने 35 गेंदों पर 48 रनों की सराहनीय पारी खेली।
READ MORE: घर के आंगन में बेटी के साथ दुष्कर्म करता था बाप
2 ओवर के अंदर लड़खड़ाया पाकिस्तान
फखर जफान को आउट करने वाले फजलहक फारुकी ने ही बाबर को 31वें ओवर में अपना शिकार बनाया। जिसके बाद से पाकिस्तान की पारी यहां से लड़खड़ा गई। इसके साथ ही जल्द ही विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक सके और वह रन आउट हो गए। कुछ समय क्रीज पर टिकने के बाद सलमान आगा भी पवोलियन लौट गए। 38वें ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 9 गेंदों के अंदर 3 विकेट हासिल कर वापसी की। मोहम्मद नबी ने पहले सलमान और फिर उसामा मीर को क्रीज से चलता किया। इसके बाद अगले ही ओवर में मुजीब उर रहमान ने इमाम उल हक को अपना शिकार बनाया। जो शतक बनाने से चूक गए।