मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी : मोतिहारी में नही थम रहा है। हिंसक वारदातों का सिलसिला एक बार फिर दो महिला पट्टीदारों के बीच हुई । हिंसक झड़प व मारपीट महिलाओं के बीच मारपीट हुआ।जमीनी विवाद में हिंसक झड़प कम होने का नाम नही ले रहा है, और यहां लगातार रोजाना कही न कही जमीनी विवाद में हिंसक झड़प आम बात हो गई है।इसी कड़ी कोई किसी का बाल पकड़कर घसीट रहा है तो कोई लाठी डंडे से वार कर रहा है तो कोई ईंट उठाकर दूसरे पक्ष पर फेंक रहा है तो कोई पिटाई खाने के बाद जमीन पर गिर कराह रहा है।
Read more : Students के Chhattisgarh के लिए बड़ी खुशखबरी फ्री मिलेगी यह सुविधा..
दर्जनों लोग इस झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर रहे..
कोई किसी का बाल पकड़कर घसीट रहा है तो कोई लाठी डंडे से वार कर रहा है तो कोई ईंट उठाकर दूसरे पक्ष पर फेंक रहा है तो कोई पिटाई खाने के बाद जमीन पर गिर कराह रहा है ।तस्वीरें मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मछहा की है जहाँ दो पट्टीदार की महिलाएं रास्ते के विवाद में एक दूसरे से हिंसक झड़प व मारपीट कर रही है ,एक दूसरे पर हमला कर रही है और दर्जनों लोग इस झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर रही है ।देखिये मारपीट व हिंसक झड़प की वायरल हो रही इन तस्वीरो को फिर हम आपको पूरी कहानी बताते है।
Read more : Israel Attack: इजरायल आतंकी हमलों पर PM ने जताया दुख…
मारपीट व हिंसक झड़प…
मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मछहा गाँव मे बिनोद सहनी जो बाहर रहकर काम करता है । उसके व उसके पट्टीदार राजा सहनी संजीत सहनी के परिवार के बीच रास्ते के विवाद में हिंसक झड़प व मारपीट होने लगी ।मारपीट में बिनोद सहनी की पत्नी नंदनी देवी व उसकी मां सुधिया देवी को राजा सहनी संजीत सहनी महाजति देवी,नीतू देवी द्वारा जमकर मारपीट किया गया ।मारपीट के बाद सुधिया देवी व उसकी बहु नंदनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई और इन दोनों को आनन फानन में सदर अस्पताल मोतिहारी लाया गया ।
जहां उनका उपचार किया गया और बाद में इन दोनों में मुफ्फसिल थाना में मारपीट व हिंसक झड़प का मामला दर्ज करवाया लेकिन घटना के कई दिन बाद तक पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया तो इनलोगो ने सदर डीएसपी और एसपी से भी गुहार लगाया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थक हारकर पीड़ित पक्ष ने मीडिया का सहारा लिया है , और अपनी आपबीती बताते हुए क्या कुछ कहा है।