Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को हर साल मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में वीर जाबांज देश के सिपाही स्वर्गीय कौशल यादव की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई.कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए 1999 को छत्तीसगढ़ के वीर सपूत ने अपने प्राणों को देश की खातिर न्यौछावर कर दिया था जिसको आज कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश सलाम कर रहा है।
Read More: महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगे Nitish Kumar,राजद नेता राबड़ी देवी ने की मांग
कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह
1999 के ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के दौरान कौशल यादव ने अकेले 30 पाकिस्तानी सैनिकों का मुकाबला किया था और उन्हें जुलु टॉप की चोटी पर धूल चटाई थी.देश के लिए लड़ते-लड़ते इस जाबांज सिपाही ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और शहीद हो गए.कौशल यादव को इंडियन आर्मी (Indian Army) के नाइन पैरा यूनिट में जगह मिली थी साल 1989 को उन्हें नाइन पैरा यूनिट उधमपुर में तैनाती दी गई और साल 1999 में कारगिल युद्ध में उन्हें जुलू टॉप में ऑपरेशन विजय की कमान सौंपी गई।
शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
कौशल यादव (Kaushal Yadav) को कारगिल युद्ध के दौरान जुलु टॉप को पाक सैनिकों के कब्जे से मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 25 जुलाई 1999 को कौशल यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जुलु टॉप में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे.उन्होंने अकेले दम पर 30 दुश्मनों को परास्त करने में कामयाही हासिल की.शहीद कौशल यादव वीर चक्र कौशल यादव ने दुश्मनों की गोलियों का सामना करते हुए 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा था और जुलू टॉप पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराकर अपने विजय शपथ को पूरा किया था।
Read More: अधिकारियों पर मनमानी के आरोप,उपचुनाव पर नरम रुख! Sanjay Nishad ने CM योगी को बताया अभिभावक
देश की खातिर वीरगति को प्राप्त हुए कौशल यादव
दुश्मन देश के सैनिकों से लड़ते हुए कौशल यादव देश की खातिर वीरगति को प्राप्त हो गए लेकिन अपनी शहादत से पहले उन्होंने जुलू टॉप पर तिरंगा झंडा फहराकर अपने विजय शपथ को पूरा किया.छत्तीसगढ़ में दुर्ग- भिलाई के वीर सपूत को उनकी शहादत के लिए देश हमेशा याद रखेगा.वतन की हिफाजत के लिए कौशल यादव ने सर्वोच्च बलिदान दिया.कारगिल युद्ध के इस हीरो को आज पूरा देश नमन करता है।
25वीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
इस्पात नगरी भिलाई के हुड्को सेक्टर स्थित स्वर्गीय कौशल यादव शहीद स्मारक में 25 वी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां शहीद कौशल यादव का परिवार,जिला व पुलिस प्रशासन,जिला सैनिक कल्याण कार्यलय दुर्ग,भूतपुर्व सैनिक वेलफेयर संगठन ,समाजिक संस्था राष्ट्रीय केडेट कोर के विधार्थी, स्कूली छात्र – छात्राओं ने उन्हें पुष्पांजलि दी और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया।
Read More: Uttar Pradesh में गुड गवर्नेंस को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश