UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मुलाकातों का सिलसिला जारी है. इस बीच बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने राज्य के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इस बीच, उपचुनाव को लेकर उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसमें उनके सुर नरम होते दिख रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक हैं.
Read More: Uttar Pradesh में गुड गवर्नेंस को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश
‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक हैं’

बताते चले कि संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अपने बयानों पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक हैं और वे अफसरों की मनमानी के मामलों को उनके सामने रखेंगे. उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री उचित कार्रवाई करेंगे और अधिकारियों से बात करने पर तुरंत समाधान निकलेगा.
जल्द ही दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं
आपकी जानकारी के लि एबता दे कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस पर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि हम पहले भी उपचुनाव जीते थे और इस बार भी हम एकजुट होकर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस उपचुनाव में भी एनडीए जीतेगी और बेहतर परिणाम आएंगे.
केंद्रीय बजट 2024-25 का समर्थन किया

कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय बजट 2024-25 का समर्थन किया और विपक्षी दलों के विरोध को गलत बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास केवल बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं बचा है. इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बजट और गजट दो महत्वपूर्ण शब्द हैं. अगर पिछली सरकारों ने बजट ठीक से पारित किया होता तो जनता उनसे दूर क्यों होती? उन्होंने इस बजट का समर्थन करने की बात कही.
बुलडोजर नीति पर सवाल उठाए थे
संजय निषाद (Sanjay Nishad) का यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव में हार के बाद उन्होंने योगी सरकार की बुलडोज़र नीति पर सवाल उठाए थे और कहा था कि अगर बुलडोजर चलाओगे तो वोट नहीं मिलेगा. बाद में उन्होंने प्रदेश में अफसरों की मनमानी का आरोप लगाया, जिससे कार्यकर्ता निराश हो गए और इसका असर चुनाव पर पड़ा.
अटकलों का बाजार गर्म

संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान के बीच हाल ही में मौर्य से मुलाकात की थी, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. उन्होंने कहा कि अफसरों की मनमानी की शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएंगी और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे.
Read More: खत्म होती नहीं दिख रही तकरार डिप्टी CM केशव मौर्य और OP Rajbhar की मुलाकात से बढ़ा सियासी पारा