अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआईएसएफ को सौंपी गयी है। जनवरी माह में बनकर तैयार हो रहे राम मंदिर से पहले उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गयी है , ताकि मंदिर के उद्घाटन से पूर्व सीआरएसएफ अपना सुरक्षा की रणनीति तैयार कर लेगी।
अयोध्या : राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके साथ ही अब राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा सीआरएसएफ को सौंप दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालही में सीआरएसएफ के अधिकारीयों ने राम मंदिर का दौरा किया है। इसके साथ ही राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ की कंसल्टेंसी विंग पूरा प्लान तैयार करने जा रही है। आपको बता दें कि, साल 2024 की शुरुआत में जनवरी माह में राम मंदिर का उद्घाटन होना है , उससे पहले प्रदेश की सुरक्षा एजेंसिया सीआईएसएफ तब तक अपना पूरा प्लान तैयार कर लेगी।
सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन तकनीकी का होगा प्रयोग
राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही सीआरएसएफ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त करने वाले है ताकि परिंदा भी पर न मार सकें। इसको लेकर सीआरएसएफ द्वारा तैयार की गयी रणनीति में सीआरएसएफ एंटी ड्रोन तकनीकी का इस्तेमाल करेंगी। वर्तमान में राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा CRPF पुलिस और पीएसी तैनात किया गया है। इसके साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह की सुरक्षा सीआरपीएफ को सौंपी गयी हैं, तो वही अन्य बाहरी सुरक्षा पुलिस के हवाले हैं।
READ MORE : नितिन गड़करी बड़ा बयान, जल्द होगा 15 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल का दाम
2024 में पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य
तीन सालों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चल रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। राम मंदिर में पूरे होते निर्माण कार्य के साथ राम मंदिर की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि, साल 2020 में पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण कार्य की नीव रखी थी , जिसके साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसके साथ ही 2023 दिसंबर में मंदिर के खिड़की दरवाजों और फर्श समेत मंदिर की डर्नीशिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। ततपश्चात 2024 की शुरुआत के साथ मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी के बाद रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके बाद भक्त राम मंदिर में भगवान राम का दर्शन कर सकेंगे।