West Bengal: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. यहां की महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है. लगातार विपक्षी दल सीएम ममता को घेरते हुए नजर आ रहे है. बता दे कि इस मामले में अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की शुरुआती जांच शुरु हो गई है.
Read More: एक्टर Rituraj Singh ने 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
भारतीय जनता पार्टी के शुभेन्दु अधिकारी ने कहा..
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती हैं. फिलहाल जांच एजेंसी शाहजहां शेख की तलाश में जुटी है. वहीं भाजपा लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेशखाली जाने से रोका जाएगा पर हाईकोर्ट के आर्डर के बाद वे लोग वहां जा रहे हैं, जबकि वृंदा करात बोलीं- टीएमसी गुंडागर्दी कर रही है. ममता सरकार ने मामले की कोई जांच नहीं कराई है और वे लोग घटना को लेकर साजिश रच रहे हैं.
रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लगाए आरोप
इन सब के बीच संदेशखाली के हालात का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा पहुंची. वहां पहुंच कर उन्होंने महिलाओं से बातचीत की. रेखा शर्मा पश्चिम बंगाल सरकार पर वहां महिलाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, ‘इलाके की महिलाओं से बात करने के बाद मुझे पता चला कि संदेशखाली में स्थिति भयानक है. कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई. उनमें से एक ने कहा कि यहां टीएमसी पार्टी कार्यालय के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया था. हम अपनी रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख करेंगे। हमारी मांग है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.’
Read More: Maratha आरक्षण को लेकर Shinde सरकार का बड़ा फैसला,10 फीसदी आरक्षण प्रस्ताव पर लगी मुहर