Rituraj Singh Died: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का आज निधन हो गया है. 60 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है.एक्टर को बीते कार्डियक अरेस्ट आया था. उनके निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा छाया हुआ है. सोशल मीडिया तमाम फैंस एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजली दे रहे है. इसके साथ ही तमाम सेलब्स भी एक्टर को भावभीनी श्रद्धांजली दे रहे है.
Read more: Maratha आरक्षण को लेकर Shinde सरकार का बड़ा फैसला,10 फीसदी आरक्षण प्रस्ताव पर लगी मुहर
इन दिनों अनुपमा शो में नजर आ रहे थे एक्टर

बताते चले कि ऋतुराज इन दिनों टीवी के सबसे लोकप्रिय शो अनुपमा में दिखाई दे रहे थे. अचानत से उनकी निधन की खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है.एक्टर बहुत सारे टीवी शो का हिस्सा रह चुके है. अपनी दमदार एक्टिंग के चलते एक्टर सभी फैंस के दिलों पर राज करते है. ऋतुराज सिंह ने अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे हिट शोज में काम किया है. यही नहीं एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जिनमें राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि जैसी फिल्में शामिल हैं.
बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा
ऋतुराज सिंह के निधन की खबर से हर कोई दुखी है. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी एक्टर को भावभीनी श्रद्धांजली दी. अरशद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराजका निधन हो गया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया… आपकी याद आएगी भाई…” एक यूजर ने लिखा, ‘सुलझे हुए एक्टर को ऊपर वाले ने बहुत जल्दी बुला लिया. एक अन्य ने लिखा, ‘अनुपमा में उनका अभिनय सराहनीय रहा है. मैं उनकी वजह से ही शो देखता था. यह कोई उम्र नहीं थी जाने की.’
Read more: कम दाम में तगड़ फोन लाने की तैयारी में Samsung,मिलेंगे कई खास फीचर्स