मध्यप्रदेश संवाददाता- विवेक सेन
मध्यप्रदेश: दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदरई में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नवविवाहिता की मौत के बाद मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। नवविवाहिता वर्षा पति दुर्गेश पटेल उम्र 22 वर्ष को ससुराल पक्ष के लोग पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे थे।
जहां पर ड्यूटी डॉक्टर्स ने जांच परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर नव विवाहिता के मायके पक्ष से परिजन भी पथरिया अस्पताल पहुंचे। मृतिका वर्षा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या की आशंका जताई है।
दहेज में सामर्थ अनुसार सब कुछ दिया था…
मृतिका की बहन लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मेरी बहन की शादी करीब ढाई वर्ष पहले पथरिया के नंदरई ग्राम में दुर्गेश पटेल के साथ हुई थी है शादी के समय लगुन में एक लाख रुपए नगद एवं एक बाइक दी थी एवं दहेज में सामर्थ अनुसार सब कुछ दिया था। उसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज को लेकर बहन को ताना देते थे कि तुम्हारे मायके वालों ने कुछ नहीं दिया। इसी बात को लेकर लगातार उसके साथ मारपीट की जाती थी। बहन लक्ष्मी ने कहा कि दो दिन पहले बात की थी तो मृतका ने बताया था की घर पर बात करने से मना करते है और फोन नहीं देते हैं। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पथरिया पुलिस ने पंचनामा कारवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौपा है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में लिया है।
वही इस मामले में पथरिया टीआई रजनी शुक्ला का कहना है 22 वर्षीय नवविवाहिता वर्षा पटेल को परिजन इलाज के लिए पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लाए थे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए हैं इसलिए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।