Arvind Kejriwal New House: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नया ठिकाना मिल गया है आप सरकार में मंत्री रहीं आतिशी (Atishi) के सीएम बनने के बाद अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सीएम आवास खाली कर देंगे जिसके बाद वह दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद अशोक मित्तल (Ashok mittal) के घर पर रहेंगे। आप सांसद का घर अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में नया ठिकाना होगा अपने परिवार के साथ केजरीवाल नवरात्रि के दूसरे दिन आप सांसद के घर में शिफ्ट होंगे।
Read more: Delhi: अरविंद केजरीवाल छोड़ेंगे सीएम आवास; जल्द होंगे नए घर में शिफ्ट, पार्टी ने दी जानकारी
अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना
आपको बता दें कि,अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी उसके बाद से ही इस बात की चर्चा शुरु हो गई थी कि, सीएम पद से हटने के बाद उन्हें सरकार आवास भी खाली करना पड़ेगा। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के कई नेताओं, पार्षदों, विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना आवास देने की पेशकश की थी।
आप सांसद अशोक मित्तल के आवास में रहेंगे केजरीवाल
इतना ही नहीं दिल्ली की जनता ने भी अरविंद केजरीवाल को अपना आवास देने की बात कही थी लेकिन केजरीवाल ने कहा था कि,उनके बुजुर्ग माता-पिता हैं उनके लिए उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर ही आवास मिले तो बेहतर है साथ ही आवास में ज्यादा लोगों के आने-जाने से आस-पड़ोस में लोगों को दिक्कत ना हो।
17 सितंबर को CM पद से दिया था इस्तीफा
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपना सरकारी बंग्ला और सभी तरह की सुविधाएं छोड़ने का ऐलान कर दिया था।इसके बाद से ही केजरीवाल ने अपने लिए नए आवास की तलाश तेज कर दी थी आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहा गया था कि, पितृ पक्ष के समाप्त होने और नवरात्रि (Navratri) शुरु होने के बाद केजरीवाल सीएम आवास खाली कर देंगे।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जनता के बीच भावुक होकर यह बताया था कि,सीएम बनने के 10 साल बाद भी उनके पास अपना दिल्ली में कोई घर नहीं है केजरीवाल ने कहा था…इन 10 साल में मैंने आपके प्यार और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं कमाया है।
4 अक्टूबर को आवास में शिफ्ट होंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद अशोक मित्तल ने अरविंद केजरीवाल को अपना आवास रहने के लिए दिया है केजरीवाल का अब से नया ठिकाना उनका आवास रहेगा।अशोक मित्तल पेशे से बिजनेस मैन हैं आम आदमी पार्टी ने 2022 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था जिसके बाद सांसद के तौर पर नई दिल्ली विधानसभा में उनको सरकारी आवास मिला 4 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ अशोक मित्तल (Who is Ashok mittal) के घर में शिफ्ट होंगे।