Swati Maliwal Case: अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है. विभव कुमार को शुक्रवार सुबह 11 बजे एनसीडब्ल्यू के दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया है. बता दे कि बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की है. ये मामला राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैलता जा रहा है.
Read More: सुनील छेत्री ने फुटबॉल से लिया संन्यास,कब खेलेंगे आखिरी मैच?
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी
बताते चले कि महिला आयोग ने मालीवाल के उस मीडिया पोस्ट पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिभव ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ बदसलूकी की. इन आरोपों पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है.इसके अलावा इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी 13 मई को लिखी गई थी. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है. इस बीच लखनऊ में आज आप और सपा की संयुक्त बैठक में जब स्वाति मालीवाल से जुड़ा सवाल किया गया तो इस पर सीएम केजरीवाल ने चुप्पी साधी रही,उन्होंने इस सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं कहा.
बिभव कुमार पर क्या है आरोप ?
आपको बता दे कि, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि सीएम आवास के अंदर उनके साथ उन्होंने बदसलूकी की थी. ये आरोप प्रकाश में तब आए जह दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्वाति मालीवाल के पास पंजीकृत नंबरों से उत्पीड़न का दावा करने वाली दो आपातकालीन कॉलें प्राप्त हुईं है. पुलिस ने कहा कि पूर्व महिला पैनल प्रमुख फिर शहर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पहुंचीं लेकिन औपचारिक शिकायत दर्ज किए बिना चली गईं. हालांकि, उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी. उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल स्वाति मालीवाल की ओर से लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप
ये मामला लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते हफ्ते भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आए केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए वो विभव कुमार को बचा रहे हैं. आप के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है. संजय सिंह ने भाजपा से मांग की कि वह पहले मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों और कर्नाटक के विधायक प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन अपराधों के आरोपों के बारे में सवालों के जवाब दे.
Read More: भारतीय फुटबॉल आइकन Sunil Chhetri ने किया संन्यास का ऐलान,कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच