Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और भारत के फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस बात का ऐलान सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर किया है. कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. बता दे कि भारतीय फुटबॉल आइकन का यह आखिरी मैच होगा. इसके बाद वे मैच खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
Read More: श्रीकला रेड्डी ने अमित शाह से की मुलाकात,एक तस्वीर ने जौनपुर में मचा दी राजनीतिक हलचल
20 साल के लंबे करियर में उन्होंने 93 गोल दागे

बताते चले कि सुनील छेत्री का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में देश के लए कुल 145 मैच खेले है. 20 साल के लंबे करियर में उन्होंने 93 गोल दागे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल (94) करने वाले चौथे खिलाड़ी है. वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अली डेई और लियोनेल मेस्सी के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरुस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
भारतीय कप्तान ने 9 मिनट के वीडियो में क्या कहा ?

सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ने तकरीबन 9 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है. इसके साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है- मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं. इस वीडियो में सुनील छेत्री कह रहे हैं कि पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं… वह है ड्यूटी, प्रेशर और आपार खुशी का बैलेंस. मैंने निजी तौर पर कभी नहीं सोचा कि यही वो खेल है, जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो उससे एंजॉय करता हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुनील छेत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Read More: वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला समेत 32 उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज
संन्यास के फैसले पर BCCI ने दी अपनी प्रतिकर्या

आपको बता दे कि, सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया है. बोर्ड ने लिखा, “आपका करियर असाधारण से कम नहीं रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व प्रतीक रहे हैं.”
सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी

- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) 128 (206 मैच)
- अली दई (ईरान) 108 (148 मैच)
- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) 106 (180 मैच)
- सुनील छेत्री (भारत) 94 (150 मैच)
- मोख्तार दहारी (मलेशिया) 89 (142 मैच)