- रैगिंग समिति से शिकायत के बावजूद नहीं हुई थी कोई कार्रवाई
लखनऊ संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ। मोहान रोड स्थित जीबी पंत पॉलीटेक्निक में रैगिंग के नाम पर एक छात्र को सीनियर छात्रों ने पहले धमकाया फिर मारा पीटा। छात्र ने संस्थान की एंटी रैगिंग समिति से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे बेखौफ छात्रों ने जूनियर को दोबारा मारा पीटा। जानकारी मिलने पर प्रधानाचार्य ने सात छात्रों को पंद्रह दिन के लिए कैंपस से निलंबित कर दिया है।
छात्र के साथ हुई रैगिंग
जीबी पंत पालीटेक्निक में छात्रावास में रहने वाले छात्र और डे स्कॉलर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है। 17 अक्टूबर को सिविल ब्रांच के द्वितीय वर्ष के छात्र रिशु कुमार के साथ कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने गाली-गलौज किया किया। जिसकी शिकायत रिशु कुमार ने लिखित रूप से कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल से की थी। पीड़ित छात्र ने आरोपी छात्रों के नाम भी बताए थे। साथ ही यह भी कहा था कि मेरे साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है।
इसके बाद भी एंटी रैगिंग समिति ने कोई कदम नहीं उठाया। 22 अक्तूबर को छात्र मार्केट में जा रहा था। तभी 25 से 30 छात्रों ने घेरकर उस पर हमला बोल दिया। छात्र जान बचाने के लिए इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर पहुंचा। वहां भी छात्रों ने उसे पीटा। यह घटना सीसीटीवी में भी रिकार्ड हुई हैं। छात्र ने पारा चौकी पर तहरीर दी।
Read More: ब्लड चढ़ाने के बाद 14 बच्चों को हुआ HIV और हेपेटाइटिस
प्रिसिंपल ने आरोपी छात्रों को कैंपस से किया निलंबित
पीड़ित छात्र का आरोप है कि छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्रों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं। जीबी पंत पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित छात्र ने जिन छात्रों पर आरोप लगाए हैं उन्हें उन 15 दिन के लिए कैंपस से निलंबित कर दिया गया है। छात्रों के अभिभावकों को नोटिस जारी की गई है। घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।