Israel Hamas War : इजराइल और फिलिस्तीन विवाद एक बार फिर चर्चा में हैं। पूरे देश विदेश में इसकी चर्चा हो रही हैं।वहीं इसी बिच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने और अपने मध्य पूर्व के सहयोगी को समर्थन देने के लिए तेल अवीव पहुंचे। वहीं हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ युद्ध का आज 13वां दिन है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ । उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से मैंने इस हमले को देखा है उससे मुझे ऐसा लगा कि यह हमला इज़रायल ने नहीं किया है।
Read more : OnePlus New: इस दिन India होंगे launch, जानें कीमत से लेकर फीचर्स..
वहीं इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने देश को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा किए गए “सीधे और साफ” समर्थन की सराहना की, साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के साथ युद्ध में और दोनों देशों के बीच सहयोग का यह “अभूतपूर्व” समर्थन है।
Read more : NZ vs AFG World Cup 2023: न्यूजीलैंड़ ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया
जो बाइडेन ने यह भी कहा..
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह भी कहा – “आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है। उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS से भी अधिक खतरनाक हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा..
बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी है , इसके साथ 7 अक्टूबर, एक ऐसा दिन है जिसे हमेशा एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। वहीं बेंजामिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो आपने सही कहा कि हमास ISIS से भी बदतर है। हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा।
Read more : UPSSSC Stenographer Vacancy 2023: स्टोनोग्राफर पदों की निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
युद्ध को 10 वां दिन से अधिक का समय…
आज इजरायल-हमास के बीच युद्ध को 12 वां दिन से अधिक का समय हो गया है। इसी माह की शुरुआत में 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। उल्लेखनीय है कि इजरायल-हमास युद्ध में अबतक चार हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। जबकि लाखों लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।