Ram Janmabhoomi Case Movies: भगवान राम जन्मभूमि केस पर फिल्म बनने जा रही है। कोर्ट में करीब 7 दशक तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केस चलता रहा। राम मंदिर के मामलें पर 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला सुनाया था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिया। जिसके बाद सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट 2019 मंदिर केस का फैसला सुनाया। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मे राम मंदिर बनाने की अनुमति दे दी। और अब इस केस को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है। इस फिल्म में 90 दशक के दो बड़े अभिनेता वकील की भूमिका आमने सामने भिडेगें।

इसी साल अगस्त में होगी फिल्म की शूटिंगः
सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमा घरों मे रिलीज हो रही है। सनी पॉजी अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन ने व्यस्त है। लंबे समय से सनी देओल के प्रशसंको को इस फिल्म को लेकर ब्रेसबी से इंतजार है। इस फिल्म को हिट कराने के लिए सनी देओल के स्टारकास्ट किसी न किसी तरह से मार्केटिंग में जुटी हुई है। इसी बींच सनी देओल को एक नई फिल्म का ऑफर मिल गया है। डायरेक्टर ने इस फिल्म में संजय दत्त और सनी देओल को साइन किया गया है।
Read more; लखनऊ मेट्रो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 112 पर आया कॉल
दोनों अभिनेता एक साथ कर चुके कई फिल्मेंः

इसके अलावा सनी देओल और संजय दत्त ने मिलकर कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। फिल्म योध्दा, क्रोध, क्षत्रिय, घायल दिल, खिलाड़ियों का मुकाबला, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकें है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक दोनों अभिनेता राम जन्मभूमि पर फिल्म की शूटिंग इसी साल के अगस्त महीने मे करेगें। इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुम्बई में होगी। फिल्म में सनी देओल वकील की भूमिका मे दिखेगे। इसके साथ ही संजय दत्त दूसरें वकील के रोल मे नजर आयेगे।
फिल्म दामिनी में सनी का दमदार किरदारः
वैसे सनी देओल की चाहे जो भी फिल्म हो उनकी एक्टिंग को दुनिया मुरीद है। सनी देओल ने इससे पहले दामिनी फिल्म में वकील की मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म मे इनके साथ दूसरे वकील के रोल में बालीवुड़ के विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी थे। इस फिल्म में दोनों वकीलों के बींच मुवक्किल को लेकर तीखी बहस देखने को मिली थी। उस फिल्म मे सनी देओल कोर्ट में बहस के दौरान जज साहब से इंसाफ को लेकर अपने मुवक्किल की तरफ से एक डायलॉग कहा था।
सनी पॉजी का तारीख पर तारीख वाला डायलॉग आज भी लोग खूब पसंद करते है। जिसमें कहा था कि एक इंसान को न्याय मिलने के लिए सालों लग जाते है और मिलती बस तारीख, तारीख पर तारीख जैसे डायलॉग देश लोगो के जुबान पर रट सा गया। इसके अलावा कोर्ट लंबे अरसे दौड़ रहे मुवक्किल को न्याय दिलाने के लिए जज को एक सबब भी है।