लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
- एसडीएम ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक मदद का भरोसा
लखनऊ। रहीमाबाद में तेज बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। जिसके मलबे में दबकर 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह मलबा हटाकर बाहर निकाला। सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसडीएम ने पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देकर पीएम आवास का भरोसा दिलाया।
रहीमाबाद के बेलवा गांव निवासी रवींद्र कुमार के मुताबिक पड़ोस में श्रीराम का कच्चा मकान है। पत्नी शांति देवी (50) बाहर के हिस्से में पड़ी टीन शेड के नीचे सो रही थी। सोमवार तड़के पड़ोसी श्रीराम के घर की दीवार टीन शेड पर गिर गई। तेज आवाज सुनकर परिवार, आसपास के लोग भागकर पहुंचे तो टीने शेड मलबे के नीचे दबा देख सभी के होश उड़ गए।
Read More: G-20 summit : राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भारतीय शाही भोज में देशी बनें मेहमान…
आर्थिक मदद का भरोसा- sdm
आनन-फानन में मलबा हटाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से निकालकर गंभीर हालत में शांति को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पाण्डेय, इंस्पेक्टर रहीमाबाद अजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम मीनाक्षी पाण्डेय ने पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद और पीएम आवास दिलाने का भरोसा दिलाया।
रविवार रात से ही तेज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही थी। पिता रवीन्द्र ने बताया कि शांति बाहर के हिस्से में बने टिन शेड के नीचे सो रहा थी। तीनों बेटे रोहित, मोहित और सतीश भी मां के साथ सोने की जिद कर रहे थे। पर बारिश तेज होने के कारण शांति ने बेटों को कोठरी में जाकर सोने को कहा था। अगर शांति ने बेटों को जिद कर कोठरी में सोने के लिए न भेजा होता तो आज पूरा परिवार ही खत्म हो जाता। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।