MPPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से पीसीएस भर्ती 2023 के 227 पदों लिए नोटिफिकेशन जारी किया। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार मध्य प्रदेश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन लिंक वेबसाइट पर 22 सितंबर, 2023 से उपलब्ध होगा
MPPSC पीसीएस आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। एमपीपीएससी (MPPSC) भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 227 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंन्द्रो पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख 17 दिसंबर तय की गई है। इससे पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
MPPSC PCS Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू- 22 सितंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2023 तक
पद
MPPSC PCS Recruitment 2023: पदों की संख्या
- सहकारी निरीक्षक- 122 पद
- राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष – 27 पद
- पुलिस उपाधीक्षक- 22 पद
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी- 17 पद
- अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त- 17 पद
- विकास खंड अधिकारी- 16 पद
- नायब तहसीलदार- 3 पद
- एक्साइज सब इंस्पेक्टर- 3 पद
शैक्षणिक- योग्यता
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से पीसीएस भर्ती 2023 के 227 पदों लिए उम्मीदवारों के पास किसी महाविद्यालय से स्नातक में अंतिम वर्ष या स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।
read more: महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालें मनचलों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
आवेदन- शुल्क
MPPSC पीसीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन फीस, यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है। फिर चाहे आप जनरल, ओबीसी ,एससी, एसटी कैटिगरी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। अन्य राज्य से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ₹500 रजिस्ट्रेशन या आवेदन फीस तय की गई है।
आयु- सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल रखी निर्धारित की गई है।
चयन –प्रक्रिया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी विभिन्न पदों उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा , और साक्षात्कार से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूंछे जाएंगे। प्रश्न पत्र ओएमआर शीट पर भरना होगा।
उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया आएगा। मुख्य परीक्षा वर्णानात्मक प्रकार के उत्तर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें मौखिक साक्षात्कार होगा। इन तीनों चरण प्रकिया मे सफल होने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार नियुक्ति पत्र देगी।
वेतनमान
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारो को 57,900 रुपए से 72,900 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- MPPSC भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार को किसी महाविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- उम्मीदवार पहले क्रोम ब्राउजर पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in ओपन कर ले।
- ऑफिशल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in ओपन करने के बाद आवेदन करने पर क्लिक करें एक नई आईडी बनाएं।
- MPPSC पीसीएस राज्य सेवा परीक्षा 2023′ चुने।
- आवेदन करने के लिए फार्म में अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें जो फॉर्म में दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।