मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई। जिस में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। उसमें से एक फैसला ये भी लिया गया है, कि गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाया गया है।
PMGKAY Scheme 2023: लोकसभा चुनाव 2024 के आने में अभी कई महीनों का समय बचा हुआ है। लेकिन मोदी सरकार अभी से ही इसकी तैयारी में लगी है, इसी सब के चलते केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए PMGKAY योजना के तहत मुफ्त राशन स्कीम को फिर से आगे बढ़ा दिया है। बता दे कि अब लोगों को आने वाले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है। बता दे कि कोरोना काल में लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। मंत्रिमंडल ने साथ ही महिलाओं से जुड़े 15,000 स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन तथा उसका प्रशिक्षण प्रदान करने की केंद्रीय योजना को मंजूरी दी।
करोड़ो लोगों को फायदा…
PMGKAY का पूरा नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है। गरीबों की मदद के लिए ये योजना हर बार आगे बढ़ाई गई है। मोदी सरकार द्वारा मुफ्त राशन स्कीम को आगे बढ़ाए जाने के इस फैसले से देशभर के कुल 81 करोड़ लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं। इन सभी लोगों को 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त में मिलेगा।
Read more: इजरायल हमास का युद्धविराम, भीषण बमबारी में 37 दिन बाद मलबे में जिंदा मिला मासूम
महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग…
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग और ड्रोन उपलब्ध कराने को मंजूरी दी गई है। जिसके महिओं की आय के साधन बनेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कृषि उपयोग के लिए किसानों को 2023-24 से 2025-26 के दौरान 15 हजार चयनित महिला को ड्रोन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लखपति दीदी बनाने की बात कही थी, उस दिशा में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेंगे।
गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत कब हुई…
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत 30 जून 2020 को की गई थी। योजना के तहत गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो चावल या गेंहूं बिना किसी शुल्क के मिलता है। केंद्र सरकार समय-समय पर इस योजना को आगे बढ़ाती रही है। इससे पहले इस योजना को साल 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था। हालांकि, छ्त्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के समय पीएम मोदी ने इस योजना को आगे बढ़ाने की बात कही थी। अब इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है।
किस को मिलेगा स्कीम का लाभ?
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड है। कोई भी राशन कार्डधारक राशन दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। कार्ड पर परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलो अनाज दिया जाता है।