Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग जारी है।वहीं बिहार की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त सियासी जंग छिड़ी हुई है, और तो और पार्टी पर घमासान जारी है। इस बीच विवादित बयान के वजह से एक नाम सुर्खियों में है और वो नाम है लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती का है। दरअसल चुनाव से पहले सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक और उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। ऐसे में बीजेपी अपने प्रचार में अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। वहीं अब इस पर अब लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बयान भी सामने आया है।
Read more : कंझावला जैसा कांड,टक्कर के बाद लड़की को 100 मीटर तक घसीटता रहा, हुई दर्दनाक मौत
“मुझे राम मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं”

बता दें कि मीसा भारती इस बार पाटलिपुत्र से आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। जिस वजह से वह लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रही हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को पटना के बिक्रम क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा-, “मुझे राम मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं, हमारे बिहार में हरिहरनाथ का मंदिर है, हम लोगों ने पूरे परिवार के साथ वहां जाकर नवरात्र में पूजा अर्चना की वक्त मिलेगा तो देखा जाएगा, राम मंदिर भी जाऊंगी, राम मंदिर उद्घाटन में चारों मठाधीश (शंकराचार्य) को नहीं पूछा गया। वहां सारे पूंजीपतियों के परिवार को मंदिर में बुलाया गया था। सारे अभिनेता और नेता को बुलाया गया था, लेकिन चार मठाधीशों को नहीं पूछा गया। प्रधानमंत्री जी को 2024 का चुनाव और अपनी गद्दी को बचाना था।
Read more : पाकिस्तान में गिराया गया ऐतिहासिक हिंदू मंदिर,बाबरी से जोड़ दिया कनेक्शन..
पीएम क्या कर रहे हैं? क्या वह मुद्दों पर बात कर रहे हैं?- मीसा भारती
इस दौरान उन्होनें कहा कि-“मेरे पास सिर्फ बिक्रम ही नहीं, बल्कि पूरे पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक स्पष्ट एजेंडा है, ट्रॉमा सेंटर, लाइब्रेरी, गांधी आश्रम की जरूरत है, हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है, पीएम क्या कर रहे हैं? क्या वह मुद्दों पर बात कर रहे हैं? बिहार के बारे में क्या बोले? पीएम मोदी कब मीडिया को संबोधित करेंगे? ये पूछती हैं मीसा भारती।मैं किसानों, एमएसपी, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति के बारे में बात करती हूं। मुझे इस बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कोई क्या खाता है। वह क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग चीनी मिल की स्थापना का इंतजार कर रहे हैं। उनके पास केवल दो मुद्दे हैं- भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद।”