मुजफरपुर संवाददाता-Rupesh Kumar
बिहार: मुजफरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आते है, अपराधी आए दिन अपराध की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते है। ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना क्षेत्र के सहबाजपुर के समीप अपराधियों ने एक किराना व्यवसाई को गोलियों से छली कर दिया। जिससे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया गया की घायल व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो सहबाजपूर में किराना दुकान खोलकर जीवन यापन गुजर कर रहा था, अपराधियों तकरीबन पांच गोली मारी है, इधर पुलिस सूचना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Read More: नवोदय विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या?
बिहार : मुजफ्फरपुर बन रहा मिर्जापुर, ताजा मामला कांटी थाना क्षेत्र का बताया गया है जहा जमीनी विवाद में एक पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया की मृतक पुलिसकर्मी छुट्टी पर घर आया हुआ था.
पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के छपरा की बताई गई है, जहा जमीनी विवाद में पटना पुलिस में कार्यरत दीपेंद्र कुमार सिंह को पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. हत्या से आक्रोशित लोगों के द्वारा मोतीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर शव को रखकर आवागमन बाधित कर दिया गया, जिसके बाद डीएसपी पश्चिमी दलबल के साथ पहुंचे और अक्रोषित लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.