दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन दिन से एक दिन पहले एक नाबालिग किशोर ने गुस्से में आकर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। हालांकि गृहमंत्री के कहने पर और उसके पिता को समझाकर छोड़ने की बात कही जा रही है। घटना नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मरोदा सेक्टर रिसाली की है।
स्वागत में फोडे पड़ाके चिंगारी गिरी नाबलिग के पिता के ऊपर
शनिवार शाम को गृहमंत्री के जन्मदिन का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे के करीब गृहमंत्री का काफिला यहां पहुंचा। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके स्वागत में पटाखे फोड़े। इससे पटाखे का एक टुकड़ा आरोपी नाबालिग के पिता के सिर में गिरा और वो जल गया। इससे किशोर को इतना गुस्सा आया कि, वो गृहमंत्री की गाड़ी की तरफ भागा और उनकी गाड़ी के कांच को पत्थर मारा। इससे गाड़ी का कांच टूट गया। इसके बाद किशोर वहां से भाग गया। हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया।
घटना के समय गाड़ी में नहीं थे गृहमंत्री
नाबलिग किशोर ने जिस समय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गाडी का कांच तोड़ा था। उस समय मंत्री अपनी गाड़ी में मौजूद नही थे। वह कुछ समय पहले ही वह गाड़ी से उतरकर मन्दिर में पूजा – अर्चना करने के लिए चले गए थे। मंत्री की गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ने की बात आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई।
read more: IND और WI का दूसरा टी-20 मुकाबला आज..
जन्मदिन के पहले हुई घटना
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का 6 अगस्त को जन्मदिन था। मंत्री जी के जन्मदिन के एक दिन पहले रिसाली निगम के पार्षदों की ओर से माता शीतला कल्याणी मंदिर के सामने बने स्टेज में एक कार्यक्रम रखा गया था। सभी कांग्रेसी पार्षद मौके पर इकट्ठा थे। कार्यक्रम चल रहा था। मंत्री साहू मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने गए।इस दौरान उनके समर्थक और सुरक्षा गार्ड उनके आस-पास ही मौजूद रहे।
समर्थकों ने स्वागत में फोड़े पटाखे
इस दौरान के पड़ाके की चिंगारी किशोर के पिता के ऊपर जा गिरी , जिससे वह जल गया। इसके बाद आवेश में आकर उसके नाबलिग बेटे ने मंत्री के गाड़ी का कांच तोड़ दिया। और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज ने उस कार को वापल भेज दिया। और दूसरी गाड़ी इनोवा कार मंगवाया। जिसके बाद वह आगे के कार्यक्रमों मे शामिल होने के लिए गए।
गृहमंत्री के कहने पर पुलिस ने नाबलिग को छोडा
घटना के बाद से दुर्ग पुलिस ने पिता और नाबलिग बेटे को गिरफ्तार रातभर थानें में बैठाकर रखा गया था। इसके बाद दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्री ताम्रध्वज का पिता- पुत्र को छोड़ने के लिए फोन आया था। उन्होंने कहा कि किशोर ने जानबूझ कर घटना को अंजाम नही दिया था। समर्थकों के स्वागत के दौरान पटाखों की चिंगारी से नाबलिग के पिता के ऊपर गिरने से सिर जल गया। जिससे वह आवेश में आकर उसने ऐसा किया था। फिलहाल गृहमंत्री के कहने पर पुलिस ने पिता व नाबलिग बेटे को समझा- बुझाकर छोड़ दिया है।