Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण राज्य में हलचल मच गई है. एकनाथ शिंदे फिलहाल अपने गांव सतारा में हैं. उनकी तबीयत खराब होने पर एक डॉक्टरों की टीम उनके घर पहुंची और स्वास्थ्य का मुआयना किया. डॉक्टरों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे को बुखार, सर्दी और गले में इन्फेक्शन की समस्या है. उन्हें अब सलाईन भी दी जा रही है और डॉक्टरों का मानना है कि एक-दो दिन में उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी.
Read More: Eknath Shinde को मनाने में क्यों जुटी BJP?Devendra Fadnavis CM बने तो कैसे डैमेज कंट्रोल करेगी भाजपा
डॉक्टरों ने क्या कहा ?

बता दें कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उसके बाद वह सीधे अपने गांव लौट गए थे. दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे को अचानक स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा. एकनाथ शिंदे की तबीयत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
एकनाथ शिंदे की दिल्ली यात्रा

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने हाल ही में 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. एकनाथ शिंदे के साथ इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र में सरकार गठन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी. एकनाथ शिंदे ने इस बैठक में स्पष्ट किया था कि वह राज्य में सरकार गठन में कोई रुकावट नहीं डालेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्णय का समर्थन करेंगे. उनके इस बयान से बीजेपी को मुख्यमंत्री पद हासिल करने का रास्ता साफ हो गया था.
एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थन में बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने चिंता जाहिर की है एकनाथ शिंदे का स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र की सियासत में उनकी हालत पर नजरें बनी हुई हैं.
Read More: Maharashtra में मिली हार पर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल,चुनाव आयोग को बताया PM मोदी का कुत्ता…..
विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन को शानदार सफलता मिली. बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार गुट ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 सीटें और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहद खराब रहा, और उनके घटक दल महज 46 सीटों तक सिमटकर रह गए.
Read More: Maharashtra में कौन होगा मुख्यमंत्री? मुहर से पहले एकनाथ शिंदे के इस फैसले से बढ़ जाएगी BJP की टेंशन