मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर जिले में कई स्थानों पर उद्योग विभाग की विभिन्न पूर्ण हुई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने सबसे पहले और बेला इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड B2 का उद्घाटन किया।उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बताया कि इस शेड में एक साथ 500 से अधिक लोग काम करेंगे। प्रारंभ में कंपनी द्वारा एक शिफ्ट में उत्पादन चालू होगा और उसके बाद फिर डिमांड के आधार पर कंपनी दो या तीन शिफ्ट में उत्पादन करेगी। इस तरह एक शेड में ही 1000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड फेज 5 का उद्घाटन किया जो 43560 वर्ग फीट का है। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बताया कि इस प्लग एंड प्ले शेड में देश की एक प्रतिष्ठित बैग कंपनी द्वारा बैग का निर्माण किया जाएगा जो न सिर्फ भारत में बिकेगा बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। इस शेड में भी एक साथ 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
Read more : लालच दबाब में मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा…
हाईवे पर रात के अंधेरे में बाइक लुतने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने रात के अंधेरों पर हाईवे पर बाइक लुटने वाले गिरोह के सरगना सहित चार शातिर को धरदबोचा गया. बताया गया की गिरफ्तार कई अपराधी गायघाट थाना क्षेत्र का बताया गया है। दरअसल बीतें दिनो अहियापुर थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
वही पूछताछ के दौरान पुलिस ने गायघाटऔर अहियापुर से लूटी गई बाइक और बोचहा क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बरामद किया। बताया गया की गिरफ्तार अपराधी कई थाना क्षेत्रों में बाइक लूट, और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे। पूरे मामले की जानकारी एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया की गाड़ी लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी और लूटी गई तीन को भी बरामद किया गया है।