उत्तर प्रदेश: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार लगातार सक्रिय रवैया अपनाये हुए है। जनता से संवाद स्थापित करने में साथ साथ जनता के लिए बेहतर काम को भी अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मंत्री सिचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने आज माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया।
दर्शन पूजन के उपरान्त जलशक्ति मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए समाज के सभी वर्गों एवं सभी दलों को एकजुट होकर रचनात्मक कार्य करना चाहिए। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट पर झाड़ू उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय और हर घर नल से जल के पीछे स्वच्छता का मूल मंत्र है। पर्यटन उद्योग बढ़ रहा है। वहां लाखों की संख्या में पर्यटक आने लगे है।
उन्होने कहा कि तेज गर्मी के बीच प्रकृति ने संदेश दिया है कि जल संचय करें। धरती को स्वस्थ रखें और पेड़ लगाए। प्रकृति की अनदेखी किया गया तो आने वाले समय में एक बोतल पानी की तरह आक्सीजन का एक बोतल पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संचय और वृक्षारोपण करना होगा। तत्पश्चात मा0 मंत्री ने देवरहवा बाबा आश्रम पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
जलशक्ति मंत्री ने इसके उपरान्त अष्टभुजा निरीक्षण गृह में नमामि गंगे, सिचाई, बाढ़ नियंत्रण, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोंरेशन तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी भी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश भी दिया। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, लाल बहादुर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।