रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जिले में तैयारियां देखने को मिल रही है गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश सरकार अमृत महोत्सव को लेकर संजीदा है प्रदेश के सभी आला अधिकारियों को अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं जिस कड़ी में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की आम जनता और बच्चे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में भाग लेंगे और यह 9 अगस्त से 23 अगस्त तक पूरे जिले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।
READ MORE : संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ मिला मंदबुद्धि युवक का शव …
उन्होंने बताया कि हमारे प्रतिनिधि मंडल लखनऊ और दिल्ली के लोगों से भी मुलाकात करेंगे जो कि हमारे जिले के गांव के तालाबों के किनारे वृक्षारोपण व ग्राम वन की स्थापना भी की जाएगी अमृतसर सरोवर के आसपास सार्वजनिक स्थलों पर झंडारोहण के कार्यक्रम को भी किया जाएगा, जो कि गांव या ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के नाम यह कार्यक्रम किए जाएंगे। इसको लेकर उनको श्रद्धांजलि भी दी जाएगी इसके अलावा उस जगह की मिट्टी को लेकर ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम किए जाएंगे।
शहीद को दी जाएगी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम काफी धूमधाम से ब्लॉक स्तर पर मनाने की भी बात बताई गई है इसके अलावा कलश कार्यक्रम भी किया जायेगा। यह कार्यक्रम गांव ही नहीं नगर निकायों से भी पूरे किए जाएंगे इसके बाद जिले से प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के लोगों से मुलाकात करेगा और इसके बाद सभी लोग इकट्ठा होकर दिल्ली जाएंगे जो जिले की मिट्टी लेकर पहुंचेंगे। गांव की मिट्टी को ले जाकर दिल्ली जब पहुंचेंगे तो वहां पर इसको अलग-अलग जगहों से आई मिट्टी के साथ जिले की भी मिट्टी को शामिल किया जाएगा और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
READ MORE : Eye Flu बीमारी या महामारी, पढ़े खास अपडेट…
रंगा-रंग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
इसके अलावा जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा और जनता से भी अपील की जाएगी कि अपने घरों में अपने बच्चों के साथ घरों में तिरंगा झंडा फहराये, जिससे देश का नाम और ऊंचा हो सके और बच्चों में हमारे देश के प्रति लगाओ पैदा हो सके। इसके अलावा शिक्षा विभाग डीआईओएस और बीएसए को भी इस बात की सूचना दी गई है कि स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा संस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएं।