मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
मथुरा: राजीव भवन परिसर में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा प्रबंधक चंचल पालिया ने अवगत कराया है कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को इंडियन ओवरसीज बैंक का 88वा स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन ओवरसीज बैंक राजीव भवन मथुरा एवं बैंक के हेल्थ इंश्योरेंस पार्टनर (निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस) के सहयोग से राजीव भवन परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को किया गया।
read more: J&K के बजट से हिला पाक,IMF से मिली भीख से ज्यादा फंड का ऐलान
आम जनमानस ने जांच कराई
उक्त नि:शुल्क जांच शिविर में बैंक के ग्राहकों, उपस्थित लोगों, राजीव भवन परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आम जनमानस ने स्वास्थ्य शिविर में जांच कराई। उपस्थित जनसमुदाय ने बड़े उत्साह से बैंक द्वारा आयोजित मुफ्त जांच शिविर का लाभ लिया तथा बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
read more: 2024 में क्या BJP जीतने जा रही 400 सीटें?विपक्ष ने PM के दावों को लेकर EVM पर किया सवाल
ये लोग रहे मौजूद..
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ राजीव भवन परिसर में मौजूद जिला सूचना कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, नेडा, निर्वाचन कार्यालय आदि कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लिया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में इंडियन ओवरसीज बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे जिसमें शाखा प्रबंधक चंचल पालिया, हेमंत कुमार, अमित सिन्हा, राममनी तिवारी, मांडवी, भरत, बंटू, अशोक, राहुल तथा नीवा बूपा से श्री कृष्णा कुमार, अमर हेल्थ केयर से डॉ संजय सूद, प्रणव सूद एवं उनकी समस्त टीम मौजूद रही।
read more: पूर्व राष्ट्रपति की बेटी का Congress को लेकर बड़ा दावा बोली,’नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर देखने का आ गया समय’