Manipur: मणिपुर के उखरुल जिले से लूट की घटना सामने आ रही है जहां पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में बेखौफ बदमाशों नें धावा बोल दिया। नकाबपोश बदमाश हथियार से लैस होकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए इस दौरान सभी बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था, ताकि उनकी पहचान सीसीटीवी कैमरो में न आ सके। सूत्रों के मुताबिक करीब 7 से 16 बदमाश पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के अंदर घुसकर असलहों के बल पर 18.80 करोड़ रुपये नगद लूट ले गए। बदमाशों ने 10 मिनट के अंदर ही सारी घटना को अंजाम दिया। बैंक में हुई ये डकैती इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बतायी जा रही है, हालांकि घटना की सूचना उखरुल पुलिस को दी गई है जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल तेज कर दी है।
सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर की लूट
उखरुल जिले में गुरुवार को 16 से अधिक बदमाशो ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मे पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी छीनकर उसमें रखी मोटी रकम को लूट ले गए। बता दें कि कुछ नकाबपोश बदमाश असलहों से लैश थे जिन्होंने सुरक्षाकर्मी की वर्दी पहन रखी थी। बदमाशो ने बैंक के सभी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बाथरुम के अंदर बंद कर दिया था। उखरुल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है।
Read more: जानें एक्स के मालिक ने Disney के CEO को क्यों दी गाली…
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
गुरुवार को मणिपुर के राजधानी इंफाल से 80 किलो मीटर दूर उखरुल जिले से बैंक डकैती में करोड़ो रुपये की लूटपाट का मामला सामने आया था। बैंक में करोड़ो रुपये की लूट की सूचना उखरुल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाथरुम में बंद सभी कर्मचरियों और सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाला। पुलिस बैंक के सभी कर्मचारियों से इस घटना के बारे में जानकारी ले रही है। इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशो की पहचान करने का प्रयास कर रही है।