Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दो चरण के मतदान पूरे हो गए है. ऐसे में अब तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पहुंचे. जहां उन्होने एक जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दल बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
Read More:डिंपल यादव के समर्थन में शिवपाल यादव ने की चुनावी सभा! बोले- ‘भाजपा के लोग बेईमान,झूठे और भ्रष्ट’
“ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है”
जांजगीर-चांपा की जनसभा को संबोधित करने के दौरान खरगे ने बीजेपी के मिशन 400 पार का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला किया. उन्होने कहा कि, “नरेंद्र मोदी और BJP के नेता ‘400 पार’ की बात कर रहे हैं. वे 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं ताकि संविधान बदल सकें. इसलिए ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.”
Read More:हत्या के प्रयास का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,तमन्चे से फायर करने की घटना में था शामिल
नरेंद्र मोदी बहुत छटपटा रहे हैं
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए खरगे ने चांपा की जनसभा में कहा कि, “दो चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बहुत छटपटा रहे हैं, उन्हें पता चल गया है कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है. इसी डर में वे चिड़-चिड़े हो गए हैं और ऊट-पटांग भाषण दे रहे हैं. PM मोदी अपनी तुलना इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी से करते हैं. लेकिन उनके सामने नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं हैं.”
Read More:‘व्यापार ठप हो गया,रोजगार खत्म हो गया’अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
“आजादी के समय BJP के पुरखे अंग्रेजों के लिए काम करते थे”
पुराने दौर की बात करते हुए खरगे ने जनसभा मे भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “आजादी के समय BJP के पुरखे गुपचुप तरीके से अंग्रेजों के लिए काम करते थे. वहीं कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को इतने वर्षों तक मजबूत बनाकर रखा, तभी जाकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं.”
Read More:क्या LSG को हराकर MI अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को रखेगी बरकरार?
प्रधानमंत्री को बताया ‘झूठों के सरदार‘
चांपा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी के चुनाव से पहले दिए हुए गारंटी का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी की गारंटी थी विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा, सबके खाते में 15 लाख रुपए दूंगा, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, देश में बुलेट ट्रेन चलवाऊंगा लेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं”
Read More:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC के सवालों में घिरी ED,चुनाव से पहले गिरफ्तारी की टाइमिंग पर मांगा जवाब
कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम में सूख जाता है
चांपा की जनसभा मे जनता से वोट देने की अपील करते हुए खरगे ने कहा कि, “मेरी अपील है कि आप लोग एक होकर ‘हाथ’ को वोट दीजिए क्योंकि हाथ हमेशा आपके साथ रहता है, लेकिन कमल का फूल सुबह तोड़ो, तो शाम में सूख जाता है.”
Read More:बाइक सवार बदमाशों का आतंक,दिनदहाड़े महिला से लूटी चेन