Maldives News:भारत से पंगा लेना मालदीव को कितना महंगा पड़ गया मालदीव को इसका पता बहुत जल्दी लग गया.भारत और मालदीव के बीच इस साल की शुरुआत से ही विवाद देखा गया जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन के लिए लक्षद्वीप के दौर पर गए वहां से उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,प्राकृतिक सुंदरता के अलावा लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.इसके बाद से लोगों ने लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करनी शुरु कर दी थी।
Read More:BJP पर बरसे अखिलेश यादव बोले,’नए प्रत्याशी आए जो पीलीभीत को बंबई बना देना चाहते हैं’
भारत से पंगा लेना मालदीव को महंगा पड़ गया
भारत में लक्षद्वीप की तुलना जब लोगों ने मालदीव से की तो इस पर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करनी शुरु कर दी थी.इस पर भारत में लोगों के अंदर गुस्सा भड़क उठा और मालदीव की जमकर आलोचना की लोगों की ये आलोचना इस नौबत तक आ पहुंची कि सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा था इसके कारण मालदीव को भारी नुकसान हुआ और वहां जाने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार गिरती चली गई इससे उसको तगड़ा झटका लगा था।
Read More:CM योगी करेंगे आज जनपद सहारनपुर में तीसरी बार दौरा..
2024 में पर्यटकों की संख्या में दिखी गिरावट
बताया जा रहा है भारतीय हस्तियों और लोगों के द्वारा मालदीव ना जाने के कारण कुछ महीनों में ही मालदीव की अर्थव्यस्था को भारी नुकसान हुआ और अब वो अपने किए पर पछतावा कर रहा है.दरअसल जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें साफ तौर पर दिखता है शीर्ष पर्यटक देश की लिस्ट में जनवरी के बाद भारत पांचवे नंबर पर आ गया और अब वो छठे स्थान पर है.मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,2024 में 10 अप्रैल तक मालदीव पहुंचने वाले कुल 6,63,269 पर्यटकों में से चीन 71,995 पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि भारत 37,417 पर्यटकों के साथ छठे स्थान पर है।
Read More:मुरादाबाद पहुंचे Amit Shah,भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा वोट
भारत में मालदीव पर्यटन निकाय करेगा रोड शो
माले में भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक बैठक में चर्चा के बाद,माटोटो ने एक बयान में बताया उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मालदीव में भारतीय उच्चायोग के साथ मिलकर उनके साथ सहयोग करने का इरादा बनाया है.मालदीव पर्यटन निकाय ने घोषणा की है दो भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए भारत के अलग-अलग शहरों में रोड शो करेंगे और आगामी महीनों में इंफ्लूएंसर्स के साथ भारतीय पर्यटकों को मालदीव भेजने के लिए एक प्लान पर काम करेंगे।
Read More:जानें क्यों PM मोदी ने की विपक्ष की मुगलों से तुलना?
भारत मालदीव के लिए मेन टूरिस्ट मार्केट
मालदीव की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि,भारत मालदीव के लिए एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट मार्केट बना हुआ है.माटोटो का कहना है कि,वे मालदीव को एक प्रमुख ट्रैवल डेस्टिनेशन के रुप में बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रमुख ट्रैवल एसोसिएशन और इस उद्योग से जुड़े लोगों के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है.उनका कहना है मालदीव के पर्यटन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है लेकिन कुछ महीनों से यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई है।