Technology: देश में तकनीकी काफी तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं। फिर चाहे किसी भी काम के लिए क्यों न हो। आज हम आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको ताजुब तो होगा साथ ही यकीन भी नहीं होगा। आपको बता दे कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं फिर भी आप अपने मोबाइल के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
जिसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने (NPCI) बुधवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से क्रेडिट लाइन लिंक करने की सर्विस ‘क्रेडिट लाइन ऑन UPI’ को शुरू कर दिया है।
Read more: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूजा के लिए शुभ हैं ये मुहूर्त..
अलग-अलग कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड किए लॉन्च
यहीं नहीं इसके साथ ही अलग-अलग कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड को भी लॉन्च किआ गया हैं। इसमें बोलकर पेमेंट करने के लिए ‘हलो UPI’ और फीचर फोन के जरिए पेमेंट करने के लिए ‘UPI लाइटएक्स’ शामिल हैं। इसके अलावा बिलपे कनेक्ट और UPI टैप एंड पे सर्विस भी शुरू की गई हैं।
बता दे कि इस मौके पर इंफोसिस चेअरमैन और NCPI एडवाइजर नंदन नीलेकणि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और NPCI चेयरमैन विश्वमोहन महापात्रा मौजूद थे। साथ ही इन अलग-अलग पेमेंट मोड के जरिए NPCI का टारगेट हर महीने 100 बिलियन ट्रांजेक्शन हासिल करना है।
एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड
आखिर ये हैं क्या? आपको बता दे कि क्रेडिट लाइन ऑन UPI सर्विस की घोषणा इस साल अप्रैल में की गई थी। यह एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड है। जो प्री-अप्रूव्ड लोन की तरह काम करता है। इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही कस्टमर को खर्च करने के लिए अमाउंट की एक लिमिट दी जाएगी। इसके लिए पहले बैंक में अप्लाई करना पड़ेगा। बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट में