UP Admin Change:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने संजय प्रसाद से इस पद की जिम्मेदारी ले ली थी जिसके बाद अब उनको गृह विभाग के साथ गोपन,वीजा,पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।वहीं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह व गोपन का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है बेदाग छवि के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ ही बेसिक शिक्षा की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस

प्रमुख सचिव रहे नरेंद्र भूषण से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी लेकर उन्हें प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है प्रमुख सचिव वीणा कुमारी मीना से आयुष विभाग की जिम्मेदारी ले ली गई है इसके साथ ही प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग से राज्य नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पद से हटा दिया गया है उनकी अन्य पदों पर जिम्मेदारी पहले की तरह बनी रहेगी।डॉ.एमके शनमुगा सुंदरम को श्रम एवं सेवायोजन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
Read more : Mahakumbh 2025: सीएम योगी का बड़ा फैसला! शाही स्नान को मिला नया नाम, श्रद्धालुओं के लिए नई शब्दावली लागू
वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह की सौंपी जिम्मेदारी

नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व सचिव ग्राम्य विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।डॉ.चंद्रभूषण को विशेष सचिव वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और पीसीएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।अटल कुमार राय को निदेशक पंचायतीराज के अलावा पंचायतीराज विभाग सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को सचिव गृह विभाग बनाया गया है।
Read more : Maha Kumbh 2025: CM योगी ने किया प्रयागराज का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को मिली विशेष सचिव कृषि उत्पादन की जिम्मेदारी

अजीत कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा,सचिव कृषि विभाग बनाया गया है राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल,आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बनाया गया है।अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग,सचिव गृह विभाग बनाया गया है।नरेन्द्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है।
डॉ.हीरालाल को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन की जिम्मेदारी

डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।डॉ. अनिल कुमार को सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग व निदेशक सूडा बनाया गया है।डॉ. हीरालाल को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का स्टेट नोडल अफसर बनाया गया है।