Amit Shah fake video case : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो के मामले में गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने के संबंध में सोमवार को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा था इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश वंसोला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा व्यक्ति आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
Read more : अग्निशमन विभाग घनी बस्तियों में लगी आग को अब रोबोट से बुझाएगा
अहमदाबाद में दो आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि,दोनों आरोपियों ने पालनपुर और लिंकेडा के एक जागरुकता फैलाने वाले वीडियो को एडिट किया था.पुलिस की जांच में सामने आया है कि,दोनों आरोपी का संबंध राजनीतिक पार्टियों से है.पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि,वीडियो कहां से लिया गया और इसे किसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.सतीश वंसोला ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इस वीडियो को शेयर किया था।
Read more : बहन की शादी में डांस करते समय लड़की को आया हार्ट अटैक,अस्पताल में तोड़ा दम..
तेलंगाना सीएम को भेजा समन
आपको बता दें कि,अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.इसके बाद असम के गुवाहाटी से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को समन भेजा है.1 मई को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है और साथ में मोबाइल लाने को भी कहा गया है।तेलंगाना में अब तक इस मामले में 5 नेताओं को नोटिस दिया जा चुका है।
Read more : ‘कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई वो काम हमने 10 साल में करके दिखाया’,महाराष्ट्र में गरजे पीएम मोदी
BJP आईटी सेल ने दर्ज कराई FIR
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अमित शाह के एडिटेड वीडियो फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.अमित मालवीय ने दावा किया कि,अमित शाह के एडिटेड वीडियो वायरल के मामले में वीडियो को शेयर करने वाले सभी लोगों के खिलाफ पूरे देश भर में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।