HSSC Group D Recruitment: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा में ग्रुप- डी के लिए भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) परीक्षा एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को दोनों पालियों में सुबह, शाम को आयोजित होगी।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभी से प्रदेश में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, ताकि परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराई जा सके। परीक्षा में कोई किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इस संबंध में आयोग ने वेबसाइट पर नोटिस अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार hssc.gov.in ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2023 लिंक जिसका उपयोग करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
read more: OSSSC ने मेडिकल कॉलेज के रेडियोग्राफर पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

परीक्षा कुल 1 घंटा 45 मिनट की होगी और वैकल्पिक सवाल होंगे। परीक्षा में पांचवां गोला भरने के लिए पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। सुबह की पाली में परीक्षा 10 बजे से 11 बजकर 45 मिनट तक होगी, वहीं शाम की पाली में 3 बजे से 4 बजकर 45 मिनट तक होगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्र समेत समय आदि की पूरी जानकारी होगी।
Read more: Raipur Police Checking: चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
दो भाषाओं में होगी परीक्षा
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा में ग्रुप- डी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूंछे जाएंगे। प्रश्न दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं मे होगी। यह उम्मीदवारों पर निर्भर करता है कि वह किस भाषा में परीक्षा देना चाहता है।
उम्मीदवार परीक्षा जिस भाषा देने के लिए ऑपशन चुनेगा उसे उसी भाषा में एग्जाम बुकलेट मिलेगी। उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में मोबाइल, कैमरा, डिजिटल उपकरण ले जाने के लिए प्रतिबंधित है। उम्मीदवारों को परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। उम्मीदवार अपने साथ पहचान के लिए एक आईडी जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, लेकर जाएं।