Barabanki Local News:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को तत्काल प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि यह हादसा बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित अवध एकेडमी स्कूल में हुआ।

सुबह की प्रार्थना के समय बच्चे छज्जे से होते हुए सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। अधिक वजन के कारण छज्जा अचानक गिर पड़ा। वहीं मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही स्कूल भवन को सील करवा दिया।
हाईस्कूल की मान्यता में चलाते हैं इंटर कॉलेज

बताया जा रहा है कि स्कूल की मान्यता जूनियर हाई स्कूल तक ही थी। लेकिन इसके बाद भी स्कूल में इंटरमीडिएट तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। वहीं स्कूल का भवन भी मानक के अनुरूप न होने के चलते पहले भी सील किया गया था। बता दें कि बाद में अधिकारियों से मिली भगत करके स्कूल प्रबंधन ने इसे खुलवा लिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के सभी लोग मौके से फरार हो गए।
Read more :Kedarnath Dham Yatra: Rudraprayag रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, आपदा में 4 लोगों की मौत
घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा

वहीं अस घटना के बारें में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की छज्जे पर ज्यादा बच्चों का वजन हो जाने के चलते वह भरभराकर कर गिर पड़ा। सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more :Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम ,जानें आपके शहर में ताजा रेट
पहले भी हुआ था स्कूल सील

स्कूल की मान्यता जूनियर हाई स्कूल तक ही थी। उसके बाद भी स्कूल में इंटरमीडिएट तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल का भवन भी मानक के अनुरूप न होने के चलते पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाद में अधिकारियों से मिली भगत करके स्कूल प्रबंधन ने इसे खुलवा लिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के सभी लोग मौके से फरार हो गए। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की छज्जे पर ज्यादा बच्चों का वजन हो जाने के चलते वह भरभराकर कर गिर पड़ा।