Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। जिस में से कुल 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 17 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं ।ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे।

Read more : 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी, जानें 3 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग ?
जानिए कैसे हुआ हादसा

दरअसल, ये दिल दहला देने वाला घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है। सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया। घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हैं। ये सभी बैगा आदिवासी हैं। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Read more : देश की सबसे सस्ती Electric Car MG Comet EV,खरीदने में क्या है फायदा या नुकसान? जानिए यहां…..
डिप्टी सीएम ने हादसे पर जताया दुख

वहीं इस घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संवेदना व्यक्त की है , साथ ही अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि -कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
Read more : गुजरात पुलिस का बड़ा एक्शन, इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, जांच में जुटी ATS
इससे पहले दुर्ग में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भी 9 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हुआ था। कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हुए थे।