Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है और चुनावी मैदान में पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है. नासिक में आयोजित एक जनसभा में आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर महाराष्ट्र को “लूटने” का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों पर बोलना चाहिए.
आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी पर कसा तंज
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने आरोप लगाया कि जो कंपनियां महाराष्ट्र में स्थापित होने वाली थी उन्हें गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है और महाविकास अघाड़ी (MVA) इस चुनाव में जीत हासिल करेगी. पीएम को महाराष्ट्र को लेकर अपने फैसलों का जवाब देना चाहिए. बीजेपी ने महाराष्ट्र के भविष्य को नजरअंदाज कर उसे लूटा है, लेकिन अब जनता उन्हें नकार देगी और MVA का समर्थन करेगी.”
धुले में पीएम मोदी ने MVA पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले में आयोजित एक चुनावी रैली में महाविकास अघाड़ी (MVA) पर तीखे हमले किए. उन्होंने MVA को “बिना पहिए और ब्रेक की गाड़ी” करार देते हुए कहा कि इस गठबंधन में ड्राइवर बनने के लिए आपस में ही संघर्ष चल रहा है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे महायुति (बीजेपी और सहयोगी दलों) के हर उम्मीदवार को समर्थन दें.
पीएम मोदी महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते ढाई वर्षों में हुई प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि राज्य को जो गति मिली है, उसे बीजेपी और महायुति की सरकार ही आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने यह विश्वास भी दिलाया कि अगले पांच वर्षों में महाराष्ट्र की प्रगति और सुशासन के लिए महायुति सरकार ही उपयुक्त है.पीएम मोदी ने कहा कि महायुति महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगी और जनता को आश्वस्त किया कि यही सरकार राज्य को बेहतर भविष्य दे सकती है.
Read More: Jharkhand चुनाव से पहले Hemant Soren के सलाहकार पर आयकर विभाग का शिकंजा, कौन से राज आएंगे सामने ?
चुनावी तैयारियों का अंतिम चरण
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को होगा, और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव प्रचार के इस अंतिम चरण में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जुबानी जंग ने राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है. दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने दृष्टिकोण से जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. आदित्य ठाकरे ने जहां बीजेपी को महाराष्ट्र के विकास में अवरोधक बताया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने महायुति सरकार को राज्य के विकास के लिए जरूरी बताते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस चुनावी मुकाबले में किसे जनता का समर्थन मिलेगा, यह 23 नवंबर को मतगणना के बाद साफ होगा.