Mukhtar Ansari Death: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की कल रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनो की मौजूदगी में शुक्रवार की सुबह मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के बीच कराया गया है. मुख्तार अंसारी का शव ले जाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रूट प्लान तैयार कर लिया है. मुख्तार अंसारी का शव लगभग 400 किमी के सफर में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बांदा से फतेहपुर, कौशाम्बी होते हुए प्रयागराज में एंट्री करेगा।
read more: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का हुआ ऐलान,RJD को 26 और कांग्रेस को मिली 9 सीट
पुलिस ने गाजीपुर जाने का रूट किया तैयार
कौशाम्बी जनपद में मुख्तार अंसारी के शव के साथ चल रही गाडियों का काफिला कोखराज हंडिया बाईपास से गुजरकर प्रयागराज बाईपास होते हुए भदोही में इंट्री होगी ।भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार पुलिस ने तैयार किया है। इसके लिए पुलिस जगह जगह तैनात की गई है. इस काफिले में एम्बुलेंस के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. वही मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी।
मुख्तार पर हत्या का आरोप
नवंबर 2005 में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय समेत 6 अन्य लोगों को 400 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस हत्या का आरोप भी मुख्तार अंसारी के ऊपर था. वहीं आज जब मुख्तार अंसारी की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैली तो कृष्णानंद राय की पत्नी ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की
read more: AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान की शुरुआत,पत्नी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर…