Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले मामले में ईडी की कस्टडी में हैं.जहां राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 अप्रैल तक उनकी कस्टडी बढ़ा दी है.इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर अपना संबोधन दिया और कहा कि,कोर्ट में केजरीवाल ने जो कुछ भी बोला उसके लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है.सुनीता केजरीवाल ने अपने पति अरविंद केजरीवाल के लिए ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान शुरु करने की बात कही है।
read more: दरी बिछाते रहें और ‘भैया पर जवानी कुर्बान’ करते रहें,ओवैसी का Akhilesh पर तंज
सुनीता केजरीवाल का संबोधन

आपको बता दें कि,कोर्ट ने सुनीता केजरीवाल को जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति दे रखी है.जिसके कारण वो केजरीवाल का संदेश देश और दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का काम कर रही हैं.गुरुवार के बाद आज एक बार फिर सुनीता केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि,अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के सामने जो कुछ भी बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं…देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है।
‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान की शुरुआत
सुनीता केजरीवाल ने इस दौरान एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया और कहा कि,अरविंद केजरीवाल को आपने अपना भाई,अपना बेटा कहा है.क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई,अपने बेटे का साथ नहीं देंगे?मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर दे रही हूं…आज से हम एक अभियान शुरु कर रहे हैं जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद…इस व्हाट्सएप नंबर पर आप अपने अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद भेज सकते हैं…आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा.सुनीता केजरीवाल ने कहा,आप किसी भी पार्टी से हों….महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग…सभी इस नंबर पर मैसेज जरुर भेजें।
व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया

मुझे कई लोगों के फोन भी आए कि उन्होंने अरविंद के लिए व्रत भी रखा है, कितना प्यार करते हैं अरविंद जी से लोग….वो सब लिखकर भेजिए, कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए.हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा.आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।
उन्होंने आगे कहा कि,मैं आप सबके मैसेज उनको जेल में देकर आऊंगी और उन्हें मैसेज देने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने के जरूरत नहीं है.आप किसी भी पार्टी से हों या कोई भी हों अरविंद जी को मैसेज जरूर भेजें,सभी युवा महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, अमीर, गरीब सब लोग अपने भाई अपने बेटे अरविंद जी को कुछ न कुछ जरूर लिखें.इसके साथ ही इस नंबर का भी खूब प्रचार करें,एक बार फिर से नंबर 8297324624 बता रही हूं।