Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोसाईंगंज स्थित हबुआपुर की इंदिरा नहर में कूदी युवती का 18 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें लगातार खोज में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक युवती का पता नहीं चल सका है। बुधवार शाम करीब 6 बजे उन्नाव जिले के सोहरामऊ थानाक्षेत्र स्थित जैतीपुर की रहने वाली दीपाली (25) ने गोसाईगंज थानाक्षेत्र के हबुआपुर में पुल से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। यह देख स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। गोसाईंगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों की मदद से काफी देर तक तलाशी की गई, लेकिन दीपाली का कोई सुराग नहीं मिला।
Read more: लद्दाख को विशेष दर्जा देने की ओर केंद्र सरकार का इशारा, पूरी होगी छठी अनुसूची की मांग
सर्च अभियान में जुटी SDRF
गोसाईंगंज पुलिस ने SDRF को भी मौके पर बुलाया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि नदी में पानी अधिक है और बहाव तेज है, जिसकी वजह से खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस और SDRF की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं।
परिवार में छाया मातम
घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। बुधवार शाम से ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हैं। उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनकी बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल, गोसाईंगंज पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है। अभी तक कोई ऐसे पुख्ता सबूत नहीं मिले है कि आखिर युवती के आत्महत्या की वजह क्या थी।
Read more: सदन में गरजे CM योगी; विपक्ष को दिया करारा जवाब, अयोध्या रेप कांड को लेकर अपनाया कड़ा रुख
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह घटना लखनऊ के सहादतगंज निवासी फहद (22) की आत्महत्या के कुछ दिनों बाद की है। फहद ने सोमवार को सुल्तानपुर रोड स्थित इंदिरा नहर से कूदकर जान दे दी थी। करीब 26 घंटे के बाद पुलिस और SDRF ने उसका शव बरामद किया था। युवक ने अपनी डायरी में प्रेमिका से शादी न हो पाने की वजह से आत्महत्या की बात लिखी थी। गोसाईंगंज में हुए इस हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों लोग ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही दीपाली का पता चल सकेगा।