Lucknow News: जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट के डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एंटी भू-माफिया जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को भ्रमणशील रहकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read More:UP विधानसभा सत्र के दौरान Kanpur के स्कॉलर मिशन स्कूल के छात्र-छात्राएं रहें मौजूद
डीएम ने दिया अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने का आदेश
जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसकी सूची तत्काल तैयार करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी को दिए ताकि अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने तहसील में सभी विभागों के अधिकारियों से अवैध अतिक्रमण की सूची तथा यदि अवैध अतिक्रमण नहीं किया गया है.
इसका प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जो भी जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त करायी जाए तत्काल उसको कब्जे में लेते हुए उसको संरक्षित करना सुनिश्चित करें तथा उस पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपालों की मूवमेंट डायरी तैयार करते हुए आगामी एक सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध रखें। लेखपाल पैमाइश प्रकरणों को सूचीबद्ध करने के साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुरूप अपना मूवमेंट फील्ड में सुनिश्चित करें जिसकी सूचना समस्त उप जिलाधिकारी को रहे जिससे लेखपालों के संपादित कार्यों में पारदर्शिता रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता एवं भू-माफियाओं के साथ संलिप्तता पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Read More:Jharkhand राजनीति में आज अहम दिन!क्या Floor Test में Champai Soren होंगे पास?
बिना कोर्ट के ऑर्डर के नहीं की जाएगी पैमाइश-डीएम
बैठक के दूसरे चरण में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने निर्देशित किया कि जो काम चल रहे हैं उन्हें प्राथमिकता देते हुए ससमय पूरा करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी लेखपाल बिना कोर्ट के ऑर्डर एवं दोनों पक्षों को सूचित किए बिना पैमाइश के लिए नहीं जाएगा। साथ ही बिना कानूनगो की उपस्थिति में कोई भी पैमाइश नहीं की जाएगी। गिफ्ट डीड भूमि का नामांकन संबंधी प्रकरणों में सेलर का वीडियो बनवाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए ताकि किसी भी तरह के वाद विवाद की स्थिति बाद में उत्पन्न न होने पाए।

जिलाधिकारी ने समस्त अपर जिलाधिकारियों को राजस्व परिषद के नए निर्देशों के अनुपालन में हर तहसील का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके लिए उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को 15 दिवसों का समय दिया ताकि राजस्व परिषद के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में वह 20 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य स्वयं किसी भी तहसील का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।इस अवसर पर बैठक में डीसीपी पुलिस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।