Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक और शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है। लखनऊ के सरोजनी नगर में एक पांचवी की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हैवानों ने स्कूल गई छात्रा के साथ इस कुकर्म को अंजाम दिया। बदहवास हालत में घर पहुंची छात्रा ने पूरी घटना जब अपने परिवारवालों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। इसके बाद मासूम के परिवारवालों ने सरोजनीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
रोज की तरह गयी थी स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा और उसका परिवार मूलतः लखनऊ के निवासी है। रोज की तरह छात्रा कल भी स्कूल गई हुई थी। दोपहर को स्कूल से वापस लौटते समय दो व्यक्तियों ने छात्रा को रास्ते से अगवा कर लिया और उसे लेकर कृष्णा नगर के एक होटल पैराडाइज शांति इन में चले गए। यहां दोनों ने मिलकर बारी-बारी छात्रा के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। जब देखा कि छात्रा की हालत बिगड़ रही है तो वह घबरा गए। हालत बिगड़ने पर दोनों उसे लेकर होटल से निकले और छात्रा के सरोजनी नगर स्थित घर के बाहर फेंककर वहां से भाग गए।
बदहवास हालत में मासूम ने बयां की घटना
उन आरोपियों ने छात्रा को बदहवास हालत में घर के बाहर फेंका वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने देखा तो वहां हंगामा मच गया। इसके बाद परिवारवालों ने जब बच्ची से बात की तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना को बयां किया। यह बात सुनकर परिवारवाले आग बबूला हो गए। इसके बाद मासूम के परिवारवाले सीधे कृष्णानगर थाने पहुंचे। थाने के अफसरों ने यहां से मामला सरोजनी नगर का होने के चलते उन्हें वहां के संबंधित थाने में भेज दिया गया। इसके बाद सरोजनी नगर थाने पहुंचकर परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
सरोजनी नगर थाने के एडिशनल इंस्पेक्टर अनवर अहमद ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रास्ते में पड़ने वाले कैमरों के साथ ही होटल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही घटनास्थल से भी सुबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस की ओर से मासूम पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
केशव कुमार, डीसीपी, दक्षिणी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। सबूतों और एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नामजद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके साथ ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।