Loksabha Election2024:लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है जिसको लेकर राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग की तरफ से भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं.जिस तरह से चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से अलग-अलग राज्यों का दौरा किया जा रहा है उससे तो यही पता चलता है कि,बहुत जल्द तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
Read More:Amit Shah पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi को बड़ी राहत,कोर्ट ने मंजूर की जमानत
चुनाव में दिव्यांग वोटरों पर रहेगा खास फोकस
शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि,चुनाव आयोग 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ये भी बताया कि,चुनाव में इस बार युवाओं,दिव्यांग और महिलाओं पर खास फोकस रखा जाएगा,इसके लिए 300 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिनका प्रबंधन भी दिव्यांगों के द्वारा किया जाएगा.मुख्य चुनाव आयुक्त ने मीडिया के माध्यम से सभी से अनुरोध किया है कि,लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए।
Read More:UP की सीटों को साधने में जु़टी BJP,लोकसभा चुनाव को लेकर आज अहम बैठक
बिहार में तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सोमवार देर शाम बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं जहां उनके साथ 11 सदस्यों की टीम भी मौजूद है.टीम आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का राज्य में जायजा लेगी.जिसको ध्यान में रखते हुए आज सुबह से ही चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयोग की टीम बैठक के बाद बिहार की तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी।
Read More:समाजवादी पार्टी ने UP में कांग्रेस को दिया 17 सीटों का ऑफर..
मार्च में हो सकता है चुनाव का ऐलान
20 फरवरी को चुनाव आयोग की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है.21 फरवरी को अन्य लोगों के साथ बैठक निर्धारण है.चुनाव आयोग इस मुलाकात के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.उम्मीद की जा रही है कि,मार्च में चुनाव का ऐलान हो सकता है लगभग दो महीने तक चलने वाले चुनाव के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह तक आ सकते हैं।