फिल्म निर्माता कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने मीना कुमारी पर बायोपिक बनाए जाने को लेकर भारी आपत्ति जताई है। वही बता दे कि कृति सेनन बॉलीवुड की आईकॉनिक एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक करने जा रही हैं। इस फिल्म से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करेंगे। लेकिन मीना कुमारी के बेटे ताजदार ने उनके खिलाफ केस करने का फैसला किया है और नाराजगी जताई है।
Kriti Sanon: एक्ट्रेस से फिल्ममेकर बनीं कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मुश्किलों में आ फंसे हैं। अब सुनने में आया है कि यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बेटे ताजदार अमरोही, कृति और मनीष पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है। हालांकि, अभी तक इन खबरों को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
मीना कुमारी के बेटे करेंगे कृति के खिलाफ केस…
‘कोईमोई’ से बात करते हुए ताजदार ने आगे कहा, ‘बाबा कमल अमरोही का निधन उनतीस साल पहले हुआ था और छोटी अम्मी मीना कुमारी का निधन पचास साल पहले हुआ था। लेकिन वे लोगों के दिमाग में आज भी जीवित हैं। मैं कहूंगा कि छोटी अम्मी की सबसे सफल फिल्में बाबा से शादी के बाद आईं। शादी से पहले उन्होंने पौराणिक कथाओं में काम किया था। यह उनके जीवन में कमाल अमरोही थे जो उनके करियर का सबसे अच्छा दौर लेकर आए।
ऐसा माना जाता है कि बाबा छोटी अम्मी को शादी के लिए उनके घर से भगा ले गए। छोटी अम्मी ही थीं जो बाबा के घर आई थीं। और मैं आपको बता दूं कि उन्हें बिना छुए मिले ही प्यार हो गया। उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के प्रेमी स्टूडियो के अंधेरे कोनों में मिलते थे। मेरे माता-पिता नहीं। फोन पर उनका प्यार परवान चढ़ा। उनकी आवाज़ इतनी प्यारी थी कि उन्हें उनसे प्यार हो गया।
Read more: ChatGPT और Google को टक्कर देने के लिए मेटा ने ओपन-सोर्स AI मॉडल को किया लॉन्च
33 साल के करियर में 90 फिल्में…
33 साल के करियर में मीना ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जिसमें से साहेब बीवी और गुलाम, काजल, परिणीता और पाकीजा जैसी सुपरहिट रहीं। मात्र 38 साल की उम्र में अल्कोहल ओवरकंज्पशन से उनका निधन हो गया था।
बायोपिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में बोलते हुए ताजदार ने आगे कहा- ‘मेरे वकील जो मुझे बताएंगे, मैं उनके अनुसार चलूंगा। उन्होंने इंतजार करने को कहा। मैं और मेरी बहन रुशकसर दोनों मुकदमा दायर करेंगे।’
कृति सेनन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
मीना कुमारी की जर्नी…
मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता है। वो इंडियन सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था। मीना कुमारी ने महज चार साल की उम्र में इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। वो अधूरी कहानी, पूजा और एक ही भूल जैसी फिल्मों में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। अपने 33 साल के करियर में वो 90 फिल्मों में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्मों से खूब नाम कमाया। उनकी शादी डायरेक्टर कमाल अमरोही संग 1952 में हुई थी। हालांकि, 1964 में वो अलग हो गए थे। मीना कुमारी की डेथ 38 साल की उम्र में हो गई थी।