Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का किसी भी समय ऐलान हो सकता है. इस समय देश के राजनीतिक गलियारों में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. एक ओर सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हुए है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और जुबानी जंग जारी है. इस समय महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है.
Read More: Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या
‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुला ऑफर’
महाराष्ट्र की राजनीति से एक खबर सामने आई है, जहां पर उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने उनसे बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘दिल्ली के सामने मत झुकिए. उनके इस ऑफर पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस ऑफर पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि, नितिन गडकरी हमारे बड़े नेता हैं. उद्धव की पार्टी सिर्फ बैंड बाजा वाली है.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
बताते चले कि शिवसेना चीफ, उद्धव ठाकरे (UBT) ने शुक्रवार को कहा कि, ‘बीजेपी की लिस्ट सामने आ गई है. अनेक नाम सामने हैं. जिन कृपाशंकर सिंह पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उनका नाम भी पीएम मोदी के साथ लिस्ट में है, लेकिन नितिन गडकरी जिन्होंने इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आधार तैयार करने का काम किया. उनका नाम वहां नहीं है. ठाकरे ने कहा कि, ‘गडकरी जी बीजेपी छोड़ दीजिए. हम आपको MVA से चुनाव जीतवाकर लाएंगे. गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है.’
NCP नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया आई सामने
इसके अलावा इस मामले पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी एक पार्टी के नेता नहीं बल्कि पूरे देश के बड़े नेता हैं. कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की है. उनकी खासियत है कि जब भी कोई सांसद उनके पास अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फंड की मांग करता है, तो बिना सोचे-समझे फंड उपलब्ध कराते हैं. सुप्रिया ने आगे कहा कि बीजेपी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन गडकरी साहब के लिए मन में सम्मान है क्योंकि उन्होंने कभी इस रिश्ते में कठोरता नहीं लाई, बदले की भावना से कभी राजनीति नहीं की है.
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे की पार्टी केवल बैंड बाजा के साथ बची है. वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं . यह वैसा ही है जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है. महाराष्ट्र की सीट अभी अनाउंस नहीं की गई है, क्योंकि COALITION PARTIES में मंथन चल रहा है, जब महाराष्ट्र के लोकसभा उम्मीदवारों की चर्चा होगी तो सबसे पहला नाम नीतीन गडकरी का होगा.’
Read More: Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या