Rajasthan: शिवरात्रि के पावन मौके पर जहां पूरा देश शिव की भक्ति में झूम रहा है तो वहीं राजस्थान के कोटा में पर्व के मौके पर मातम का माहौल छा गया है.जहां पर शिवरात्री पर निकलने वाली बारात में करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया है.राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि की बारात के दौरान बिजली का करंट लगने से 14 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन मे सभी बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन सभी घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल में पहुंचे हैं।घटना की जानकारी देते हुए कोटा की एसपी अमृता धवन ने बताया कि,ये घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई है.जिसमें कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे इसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष भी शामिल थे।
Read More: ‘BJP छोड़ दो MVA से चुनाव लड़ो, दिल्ली के सामने मत झुको’उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को न्योता
अस्पताल के अधिकारी का सामने आया बयान
MBS अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि,प्राथमिकता के आधार पर उनको उपचार दिया जा रहा है. हमारी पहली कोशिश यही है कि,सभी बच्चों का इलाज अच्छे से हो.जिसके बाद उन्होंने करंट में झुलसे बच्चों की जानकारी देते हुए बताया कि,इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है जो 100 फीसदी तक झुलसा है जबकि एक अन्य बच्चे को 50 फीसदी बर्न इंजरी हुई है।
हाईटेंशन लाइन से झंडा टच होने के कारण हुआ हादसा
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई रईस अहमद ने बताया कि,शिव बारात की इस यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे.इसी दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया,यात्रा जिस जगह से गुजर रही थी वहां आसपास पानी फैला हुआ था.इसकी वजह से करंट बड़ी ही तेजी से आस-पास फैल गया.जिसके कारण यात्रा में शामिल कई बच्चे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।
ओम बिरला ने जाना बच्चों का हाल
शिव बारात में 14 बच्चों को करंट लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोक सभा सांसद ओम बिरला भी तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंच गए.जहां उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी लेने के साथ ही करंट से झुलसे बच्चों से उनका हाल-चाल भी पूछा.इसके बाद उन्होंने कहा कि,आवश्यकता हुई तो गंभीर अवस्था के घायल बच्चों को अन्य अस्पताल रेफर किया जाएगा।
Read More: Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या