Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को हाने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में रामभक्तों की गूंज है। 500 सालों बाद करोड़ो रामभक्तों का सपना पूरा होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश- विदेश के कई दिग्गजों और संत महात्माओं को निमंत्रण भेजा गया है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी दिया गया था।
read more: अहमदाबाद और Ayodhya के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी,अब UP के इन जिलों में होंगे हवाई अड्डे
लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
आपको बता दे कि राम मंदिर आंदोलन के रथ को देश भर में हांकने वाले लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस बात की पुष्टि हो गई है। लाल कृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और वे प्रभु रामलला को भव्य मंदिर में स्थापित किए जाने के साक्षी भी बनेंगे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
RSS नेता कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने बुधवार को आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता दिया था। लालकृष्ण आडवाणी को अयोध्या में समारोह के दौरान सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान आडवाणी ने कहा कि यह बड़ा सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का अवसर मिला है। क्योंकि श्रीराम का मंदिर यह केवल एक पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर, केवल ऐसा प्रसंग नहीं है। इस देश की पवित्रता, और इस देश की मर्यादा की स्थापना पक्की होने का यह प्रसंग है।
भारत के ‘स्व’ के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया
आगे उन्होंने कहा कि पहली बात, इतने वर्षों के बाद भारत के ‘स्व’ के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया। वो हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया। दूसरी बात है कि जो अपनी एक दिशा होनी चाहिए, उसको पकड़ने का प्रयास भी अनेक दशकों से हम लोग कर रहे थे, वो हमें मिल गई है और स्थापित हो गई हैठ। एक विश्वास सबके मन में स्थापित हुआ है, उसके कारण संपूर्ण देश का वातावरण मंगलमय बना है और ऐसे में हम प्रत्यक्ष वहां उपस्थित रहेंगे, उस प्रसंग को देखेंगे, उसमें सहयोगी बनेंगे। यह कहीं किसी जन्म में पुण्य हुआ होगा उसी का फल हमको मिल रहा है. इसलिए मैं आपका कृज्ञतापूर्वक धन्यवाद करता हूं। ये तो मांग के भी न मिलने वाला अवसर है, वो मिला है…जरूर उसमें रहूंगा।
read more: Lakshadweep और Ayodhya जाना होगा आसान, इस Airlines के CEO का बड़ा ऐलान!