GT vs CSK: आईपीएल 2024 सीजन में बीते दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीट मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था,क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी थी,वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता मुश्किल था. चेन्नई के लिए ये करो या मरो का के बराबर ये मुकाबला था.
Read More: ‘मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा,आ गया’तिहाड़ जेल से बाहर आते ही गरजे सीएम केजरीवाल
चेन्नई के लिए अंतिम चार की राह हुई मुश्किल

बताते चले कि, चेन्नई को मिली हार ने टीम के लिए अंतिम चार की राह काफी मुश्किल कर दी है. 12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं. लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं. राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं. पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए. चेन्नई ने एक समय 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद भी चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 196 रनों तक पहुंच गई.
किन टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ?

आपको बता दे कि, आईपीएल प्लेऑफ की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में पहले तीन नंबर पर काबिज हैं. कोलकाता-राजस्थान के 16-16 और हैदराबाद के 14 अंक हैं. इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हैं. इन तीनों टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. तीनों ही टीमों के दो-दो मैच बाकी हैं. इन तीनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की बराबर संभावना है. यह भी कहा जा सकता है कि इन तीनों टीमों के बीच एक स्थान के लिए मुकाबला है.
चेन्नई सुपरकिंग्स का अब किसके साथ होगा मुकाबला ?
बीते दिन मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को दो मैच और खेलने हैं. इनमें से पहला मुकाबला चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स और दूसरा बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में 8 मैच जीत चुकी है. विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरू (आरसीबी ) ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स का रास्ता आसान नहीं लगता.
Read More: ‘BJP सरकार बनी और राम मंदिर बना,माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य हुआ’बहराइच में बोले CM Yogi
शुभमन गिल और साई सुदर्शन 103 रनों की पारी

बीते दिन खेले गए मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन 103 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 104 गेंद में 210 रन की साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े. दोनों के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
मिचेल और मोईन अली ने ने 109 रनों की साझेदारी की

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें,तो टीम की शुरुआत काफी खराब रही, दो रन पर दोनों ओपनर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र पवेलियन लौट गए. 10 के स्कोर तक कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी वापस चल गए. इसके बाद डेरिल मिचेल और मोईन अलीने 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी की सीएसके की उम्मीदें जतायी लेकिन मोहित शर्मा ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर सीएसके के खेमे की परेशानी बढ़ा दी. मिचेल ने 34 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाकर 63 तो वहीं मोईन ने 36 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्के लगाकर 56 रन बनाए.
Read More: अवैध असलहा फैक्ट्री से 2 गिरफ्तार,8 तमंचे और 15 अर्द्ध निर्मित असलहे बरामद