Kota Student Suicide: राजस्थान के कोटा में एक बार फिर से 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। करीब कुछ महीने पहले ही कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर थी और एक बार फिर से 18 वर्षीय छात्र विवेक ने देर रात अपनी जान दे दी, दरअसल विवेक जेईई की तैयारी कर रहा था। 23 नवंबर को सुबह तीन बजे अपने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
Read More: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट हुई जारी,15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाए…
कोई सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद
18 वर्षीय विवेक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था। जिसने अपने ही छात्रावास की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से पता चला कि, विवेक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसकी वजह से आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अन्नूपुर निवासी विवेक कुमार अप्रैल से यहां के एक कोचिंग संस्थान में JEE की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया, इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
क्या कहना है पुलिस की टीम का……
पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि विवेक ने आधी रात के आसपास छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी। विवेक को समय पर अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस वारदात पर डीएसपी ने बताया कि छात्र के कमरे की बालकनी पर लगा सुरक्षा जाल जालीदार था और उसमें खरोंच भी थे, जिससे देखने से लगता है कि कूदने के लिए उसमें छेड़छाड़ की गई है।
आगे उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को सबूत जुटाने और मौत के कारणों की जांच करने के लिए भेजा गया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुरक्षा जाल पहले से ही बिगड़ा हुआ था या कूदने के लिए जानबूझकर उसमें छेड़छाड़ की गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि माता-पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Read More: Rojgar Mela UP 2024: उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहा है रोजगार मेला, जानिए किन किन शहरों में लगेगा जॉब फेयर
इससे पहले भी की थी छात्राओं ने की सुसाइड
16 वर्षीय स्टूडेंट संदीप कुमार: कोटा में ये पहली बार नहीं हुआ जब किसी छात्र ने सुसाइड की है। इससे पहले भी कई छात्रों ने सुसाइड की थी।3 जुलाई 2024 को बिहार के नालंदा विहार निवासी 16 वर्षीय संदीप कुमार ने भी देर रात आत्महत्या की थी। इस पर बताया गया था कि संदीप कुमार पिछले दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। जो महावीर नगर पीजी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, संदीप ने देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद दूसरे दिन सुबह मकान मालिक ने इसकी को सूचना पुलिस को दी।
21 वर्षीय स्टूडेंट परशुराम: 5 सितम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश के मथुरा के मानपुरा बरसाना से कोटा में Medical Entrance की कोचिंग करने आए 21 वर्षीय स्टूडेंट परशुराम ने भी आत्महत्या की थी। मृतक छात्र के पिता बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए नीट यूजी परीक्षा पर धांधली का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि neet यूजी परीक्षा में बड़े-बड़े लोगों ने पैसे देकर अपने बच्चों का एडमिशन करा लिया, जो गरीबों के बच्चों के साथ अन्याय है।
Read More: UP Police Result 2024: योगी सरकार की नकल विरोधी मुहिम ने दिखाया असर, पुलिस भर्ती में नकल की साजिश हुई नाकाम
30 नवम्बर 2023 को 21 वर्षीय छात्रा निशा यादव ने सुसाइड किया था। निशा नीट की की तैयारी कर रही थी। निशा यादव (21) उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहनी वाली थी और महावीर नगर प्रथम इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी। छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला जैद कोटा के जवाहर नगर राजीव गांधी नगर रहता था। जिसने 23 जनवरी 2024 को मोहम्मद जैद ने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी।छात्र की उम्र 19 वर्ष थी। जो NEET की तैयारी कर रहा था।
29 जनवरी 2024 छात्रा निहारिका सिंह भी NEET की तैयारी कर रही थी। निहारिका बोरखेड़ा इलाके में रहती थी। निहारिका मध्य प्रदेश से थी। निहारिका ने भी फंदे से लटककर अपनी जान दी थी।