Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर गुरुवार को सुनीता केजरीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल से भेजा गया संदेश पढ़ा तो नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया. इस दौरान सुनीता केजरीवाल के पीछे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह फोटो लगी थी और इन्ही दोनो महान हस्तियो के बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल वाली फोटो भी लगी थी. इसके बाद बीजेपी ने इसकी आलोचना की और कहा कि केजरीवाल को भगत सिंह और अंबेडकर की बराबरी में नहीं लगाना चाहिए.
Read more : सपा विधायक को योगी राज में एनकाउंटर का डर!मीडिया को देख चिल्लाए…’जानवर-जानवर’
सीएम केजरीवाल ने भेजा संदेश
राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई को लेकर गुरुवार को सुनीता केजरीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल से भेजा गया संदेश पढ़ा, “”मैं जेल में हूं इसलिए मेरे किसी दिल्लवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक हर रोज अपने क्षेत्र का दौरा करे और लोगों से पूछे कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. जिसको जो समस्या हो उसे दूर करे और मैं केवल सरकारी विभागों का समाधान करने की बात नहीं कर रहा, हमें लोगों की बाकी समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश करनी है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरे परिवार हैं. मेरे परिवार में कोई किसी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए.”
Read more : महिला की ग़ज़ब दीवानगी!पति के साथ प्रेमी को भी रखने की ज़िद पर अड़ी,नहीं बनी बात तो बिजली के खंभे पर चढ़ी
दिल्ली वालों को किया शर्मसार- बीजेपी
सुनीता केजरीवाल के पीछे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के फोटो के बीच अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पर बीजेपी नेता प्रवीन शेखर कपूर ने X पर पोस्ट लिखा कि, ”काश Arvind Kejriwal परिवार को शर्म आती ! Sunita Kejriwal ने महानुभवों शहीदे आजाम भगत सिंह एवं डा. अम्बेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अपने पति अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बैठ कर दिल्ली वालों को किया शर्मसार.”
AAP का ये अपराध अक्षम्य है- कपिल मिश्रा
इसी मामले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि, ”बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही ग़लत व अपमानजनक एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक है. AAP का ये अपराध अक्षम्य है.”
Read more : एक बार फिर सर्वे से ऋषि सुनक को लगा बड़ा झटका,कंजरवेटिव पार्टी को चुनाव में मिल सकती बुरी शिकस्त!
AAP की भी सामने आई प्रतिक्रिया
भाजपा की ओर से आपत्ति जताए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘आज अरविंद जी की सलाखों वाली तस्वीर देखकर सिर्फ भाजपाइयों को ऐतराज है. क्यों ऐतराज होना चाहिए जो काम गांधी जी ने और शहीद-आजम भगत सिंह ने किया था कि उस समय के तानाशाहों के खिलाफ लड़े थे, जेल गए शहादत दी. तो आज वो काम अरविंद केजरीवाल जी कर रहे हैं. उनका गुनाह क्या था उनका गुनाह था कि शानदार सरकारी स्कूल बनाए, गरीबों को बिजली मुफ्त दी. तानशाही की लड़ाई के लिए अगर इनको जेल भेजेंगे तो क्यों नहीं बराबरी करनी चाहिए. वो हमारे पूज्यनीय हैं, हम स्वीकार करते हैं कि उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं. लेकिन आपको आपत्ति क्यों होनी चाहिए. आप तानाशाही वाले काम करोगे तो भुगतोगे.’