मेष राशि (Aries)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। किसी नए काम के सिलसिले में आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी से धन उधार ना लें,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है।
वृषभ राशि (Taurus)

कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों में व्यतीत करने से शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति बनी रहेगी। तथा आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में पूरी ऊर्जा के साथ ध्यान लगा पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि (Gemini)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर रहेगा लेकिन फिर भी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आय के नए-नए मार्ग मिलेंगे। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer)

व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं तथा अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे। आज आपको बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग को अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
सिंह राशि (Leo)

आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आपका छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा ताकि आप अच्छा लाभ कमा सकेंगे। आपको सेहत के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है।
कन्या राशि (Virgo)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना लाएं नहीं तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि लंबे समय से खो गई थी,तो वह आपको वापस मिल सकती हैं। माता पिता के आशिर्वाद से आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
तुला राशि (Libra)

समस्याओं से घबराने की बजाय उनका हल ढूंढने की कोशिश करें, तो सफलता निश्चित है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। घर की देखरेख और पारिवारिक लोगों के साथ में उचित समय व्यतीत होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम में निवेश करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यवसाय में आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान देगा। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
धनु राशि (Sagittarius)

घर की साज-सज्जा और रखरखाव संबंधी गतिविधियों में दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा। अपने आत्मविश्वास तथा योग्यता द्वारा अन्य कार्य भी निपटा लेंगे। कोई दिक्कत आने पर किसी से सरकारी रिटायर्ड व्यक्ति से सलाह-मशवरा करें।
मकर राशि (Capricorn)

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपके मन में चल रही उलझन को लेकर आप परेशान रहेंगे। अपनी मेहनत में कोई कमी ना छोड़े। व्यापार में आपको अत्यधिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। आपके किसी काम के पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता क्या आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण उद्देश्य पूरा होगा। आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं जिसमें आपकी काफी चिंता दूर होगी। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मीन राशि (Pisces)

आज आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने वाली है। कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति बना रहेगा। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बन सकता है।